नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ताजा रिपोर्ट के अनुसार कुल 190 संदिग्धों का सैंपल लिया गया. जिसमें 185 लोग नेगेटिव और 5 मरीज़ पॉजिटिव मिले हैं. जिले में संक्रिमतों की संख्या 134 हो गई है. जिला प्रशासन ने सभी को क्वारंटाइन सेंटर भेज कर कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग शुरू कर दी गई है.
कोरोना वायरस मरीजों की संख्या 134 हो गई है. सेक्टर 34, सेक्टर 50, सेक्टर 15, सेक्टर 93-ए और ग्रेटर नोएडा के बेगमपुर के रहने वाले व्यक्तियों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है.
8 मरीज़ों को डिस्चार्ज किया गया
जिला प्रशासन ने जानकारी देते हुए बताया कि 8 मरीजों को छुट्टी दे दी गई है. 4 मरीज शारदा हॉस्पिटल, एक मरीज ग्रेटर नोएडा के GIMS और नोएडा के सेक्टर 30 SSGPGTI के हैं. वहीं दो मरीज जिनका इलाज़ दिल्ली में चल रहा था, उन्हें भी डिस्चार्ज किया गया है.