नई दिल्ली/नोएडाः जिले में कोरोना वायरस से पॉजिटिव होने वालों की संख्या पिछले 24 घंटे में बुधवार को सबसे कम रही. इस दौरान जहां 39 लोग कोरोना संक्रमित हुए. वहीं, 89 संक्रमित ठीक होने के बाद डिस्चार्ज हुए. वहीं, साढ़े सात सौ से ज्यादा संक्रमित अभी भी विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं.
पिछले 24 घंटे में कोरोना से नहीं हुई एक भी मौत
स्वास्थ विभाग और जिला प्रशासन के प्रयास के चलते कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या दिनोंदिन घटती जा रही है. बुधवार को प्रशासन द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 39 लोग पॉजिटिव पाए गए. वहीं, 89 लोग विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए हैं. 763 संक्रमित विभिन्न अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं. अब तक जिले में विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज होने वाले की संख्या 23,459 है. वहीं, अब तक जिले में संक्रमित होने वालों की संख्या 23,498 हो चुकी है. अब तक कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 86 पहुंच गई है.
अधिक तादाद में किए जा रहे हैं टेस्ट
जिला प्रशासन का कहना है कि विभिन्न अस्पतालों में कोरोना से पॉजिटिव मरीजों को बेहतर इलाज दिया जा रहा है. महंगी से महंगी दवाएं निःशुल्क दी जा रही है. साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगों के टेस्ट किए जा रहे हैं. इसके चलते कोरोना महामारी पर काफी अंकुश लग पाया है.