नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना वायरस के मरीजो की संख्या को देखा जाए, तो प्रशासन के तमाम दावों के बावजूद भी मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. मंगलवार को जिले में कोरोना वायरस से प्रभावित मरीजों की संख्या मात्र 36 रही. अब तक कोरोना वायरस से पॉजिटिव मरीजों की संख्या जिले में 5544 हो गई हैं. वहीं राहत की बात यह है कि अब तक 4599 मरीज सही होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं.
स्वास्थ्य विभाग का क्या है कहना
कोविड 19 महामारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि शासन, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अथक प्रयासों के चलते पॉजिटिव मरीजो की संख्या दिन प्रतिदिन कम हो रही है. वहीं विभिन्न अस्पतालों में इलाज करवा रहे लोगों के ठीक होने का भी ग्राफ काफी अच्छा चल रहा है. अगर जिले में ऐसे ही चलता रहा तो बहुत जल्द कोरोना पर विजय पा ली जाएगी.