नई दिल्ली/नोएडा: यमुना खादर के इलाके में इन दिनों अवैध गतिविधियों के नए-नए मामले सामने आ रहे हैं. बीते दिनों पुलिस ने रेव पार्टी कर रहे 192 लोगों को गिरफ्तार किया था, तो वहीं अब 3 महिलाओं के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. गैंगरेप का आरोप 9 लोगों पर है जिनमें से 7 को गिरफ्तार कर लिया गया है.
थाना एक्सप्रेसवे पर एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई. जिसमें उसने बताया कि 9 आरोपियों ने मिलकर उसके साथ और उसकी दो सहेलियों के साथ गैंगरेप किया.
एसएससी वैभव कृष्ण ने बताया कि थाना एक्सप्रेसवे पर एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वो अपनी दो सहेलियों के साथ 18 जून को दिल्ली के लाजपत नगर मेट्रो स्टेशन पर खड़ी थी. तभी एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार जो ओला टैक्सी थी आई. जिसमें 2 लोग सवार थे.
जानकारी के मुताबिक इन महिलाओं ने तीन-तीन हजार रुपये में इन लड़कों के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए हामी भरी. शारीरिक संबंध बनाने के लिए हर महिला को 3 हजार रुपये देना तय हुआ. जिसके बाद दोनों लड़कों ने इन्हें नोएडा चलने के लिए कहा. इन दोनों ने 3600 रुपये एडवांस भी दिए थे.
तीनों महिलाएं कैब में बैठकर नोएडा के सेक्टर 135 के पास यमुना की तरफ बने एक फार्म हाउस में चली गई. जहां उन दोनों लड़कों के साथ अन्य 7 लोग भी आ गए. इन सभी ने महिलाओं के साथ गैंगरेप किया और एडवांस दिए रुपये भी छीन लिए.
7 गिरफ्तार
पुलिस ने फिलहाल 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, बाकी दो अभी फरार है. गैंगरेप करने वाले अखिलेश यादव, लोकेश यादव, भोला यादव, अंजली यादव उर्फ छोटू, राजेश यादव सतीश पाल और राजकुमार मौर्य गिरफ्तार किए गए हैं. जबकि मुलायम सिंह यादव और पंकज फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी की कोशिशें की जा रही है.
एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर धारा 376 डी और 323 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की है. 9 लोगों में से सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि ये घटना एचपीसी फार्म हाउस ग्राम छपरौला में हुई. फार्म हाउस दिल्ली में मोटर परिवहन अधिकारी पंच पाल सिंह का है और वारदात में शामिल लोकेश यादव वहां चौकीदारी करता है. पुलिस ने फार्म हाउस को धारा 102 सीआरपीसी के तहत सीज कर दिया है.