नई दिल्ली/नोएडा: सड़क किनारे रेहडी पटरी लगाकर अपना और अपने परिवार का गुजर-बसर करने वाले छोटे दुकानदारों को डराना धमकाना मानो आम बात हो गई है. कभी पुलिस डराती है तो कभी पब्लिक. इसका जीता जागता उदाहरण नोएडा के थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के सोरखा क्षेत्र में देखने को मिला, जहां सोरखा गांव के तीन युवक क्षेत्र में रेहडी पटरी वालों को आए दिन धमकाना और उनसे अवैध वसूली करने का काम करते थे. इस संबंध में रेहड़ी पटरी वालों द्वारा थाने पर लिखित शिकायत दर्ज कराई गई. इसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
नोएडा के थाना सेक्टर 49 पुलिस द्वारा रेहडी पटरी वालो से डरा धमकाकर अवैध वसूली करने वाले अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. थाना सेक्टर 49 पुलिस द्वारा सोमवार को वेंडर जोन सेक्टर 117 नोएडा में बने मार्केट से अभियुक्त फिद्दा पहलवान उर्फ विपिन यादव पुत्र भोपाल सिह निवासी शिव मन्दिर के पास सेक्टर 115 सोरखा उम्र 20 वर्ष, विजय पुत्र सतपाल उम्र 18 वर्ष और ओमवीर उर्फ लाला यादव पुत्र फुलसिह यादव निवासी उम्र 22 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तीनों आरोपियों द्वारा अवैध रूप से उगाही करने का काम किया जा रहा था.
एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि दुकानदारों द्वारा मुकदमा कि सूचना पर फिद्दा पहलवान निवासी सोरखा व उसके दो साथियो द्वारा डरा धमकाकर रेहडी पटरी वालो से अवैध वसूली की जा रही है. पीड़ित की तहरीर के आधार पर थाना सैक्टर 49 नोएडा पर धारा 384/504 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है. पकड़े गए युवकों के अपराधिक इतिहास के बारे में भी जानकारी की जा रही है.
इसे भी पढ़ें:नोएडा: वेस्टलैंड कंपनी के मालिक की 86 लाख की संपत्ति कुर्क
इसे भी पढ़ें: पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान थाने में हाई वोल्टेज ड्रामा, जानिए पूरा मामला