नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के थानों में महीने के दूसरे और चौथे मंगलवार को वादी दिवस आयोजित किये जाने के निर्देश दिए गये हैं. जिसके अनुपालन में नोएडा के सभी थानों में वादी दिवस का आयोजन किया गया.
वादी दिवस के अंतर्गत लूट, महिला संबंधी, शरीर संबंधी, एक्सीडेंट संबंधी और धोखाधड़ी से संबंधित अपराधों के आवेदक उपस्थित हुए. उनके प्रकरणों से संबंधित अधिकारियों को बुलाकर वादी के सामने उनके मामलों की गहन समीक्षा की गयी और उनके मामलों के त्वरित निस्तारण हेतु जांचकर्ता अधिकारियों को निर्देशित किया गया.
वादी दिवस का उद्देश्य
बता दें कि किसी भी घटना के होने के बाद पीड़ित पुलिस थानों और अधिकारियों का चक्कर लगाते हैं, यह बात किसी से छुपी हुई नहीं है. जिसे ध्यान में रखते हुए गौतमबुद्ध नगर के एसएसपी वैभव कृष्ण ने पूरे जिले में महीने के दूसरे और चौथे मंगलवार को वादी दिवस आयोजित करने का निर्देश दिया है.
वादी दिवस में पीड़ित अपनी समस्या को अधिकारियों के सामने रखकर उस पर सही निर्णय किए जाने की बात रख सकता है. वादी दिवस मनाए जाने के पीछे का उद्देश्य है कि किसी भी पीड़ित को न्याय के लिए कहीं भटकने की जरूरत न पड़े.
कुल 261 मामले सामने आए
एसएसपी के आदेश पर वादी दिवस सुबह 9 बजे से दोपहर के 2 बजे तक चलाया जाएगा. यह दिवस महीने के दूसरे और चौथे मंगलवार को मनाया जाएगा. वादी दिवस में जिले के 22 थानों में कुल 261 मामले सामने आए. जिसमें हत्या के 7, लूट के 27, घर में चोरी और सेंधमारी के 38 और धोखाधड़ी के 40 मामले सहित अन्य मामले भी सामने आये.