नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिले में जिला प्रशासन की तरफ से जगह जगह कोरोना वायरस की जांच की जा रही है. वहीं कोविड अस्पतालों में लोगों की जांच के आधार पर लखनऊ से आई रिपोर्ट में जिले में 24 घंटे के अंदर 213 नए कोरोना के पॉजिटिव केस सामने आए हैं. वही 24 घंटे में 94 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए और अपने घर को गए. इसके साथ ही अब तक कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 46 पहुंच गई है.
वहीं 1299 ऐसे लोग हैं, जो कोरोना वायरस से संक्रमित है. ऐसे एक्टिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. वहीं राहत की बात यह है कि अब तक 7341 लोग ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घर को चले गए. वहीं जिले में देखा जाए तो अब तक कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या 8686 पहुंच गई है.
स्वास्थ्य विभाग का क्या है कहना
कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों के साथ ही अस्पतालों में किए जा रहे इलाज के संबंध में स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि महंगी से महंगी दवा और बेहतर से बेहतर इलाज के लिए मरीजों को अस्पताल में सुविधा दी जा रही है. ताकि वह जल्द से जल्द ठीक हो सकें और मरीजों की बढ़ती संख्या पर अंकुश लगाया जा सकें.