ETV Bharat / city

नोएडा में कोरोना के 21 नए मामले आए सामने, कुल 9 की मौत - Gautam Budh Nagar corona

गौतमबुद्ध नगर में कोरोना के 21 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. ऐसे में कुल संक्रिमतों की संख्या 653 हो गई है. जिनमें से एक्टिव मरीजों की संख्या 221 हो गई है. वहीं मारने वालों की संख्या 9 हो गई है. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग सभी संक्रिमतों की प्राइमरी कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग में जुटा हुआ है.

21 new corona infection cases have been reported in Gautam Budh Nagar
21 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए
author img

By

Published : Jun 8, 2020, 10:14 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी से सटे गौतमबुद्ध नगर में लगातार कोरोना संक्रिमतों का आकंड़ा बढ़ता जा रहा है. आज 21 नए कोरोना संक्रमित के मामले मिले हैं. ऐसे में कुल संक्रिमतों की संख्या 653 हो गई है. वहीं मारने वालों की संख्या 9 हो गई है.

ये मामले सेक्टर 41, सेक्टर 44, सेक्टर 5, कुलेसरा ग्रेटर नोएडा, सेक्टर 49, सेक्टर 107, सेक्टर 44, नंगला चरण दास नोएडा, बिशनपुरा गांव, अरिहंत आर्डन ग्रेटर नोएडा, सेक्टर 63, कुलेसरा गांव, सूरजपुर ग्रेटर नोएडा और डेल्टा ग्रेटर नोएडा में मिले हैं.


1 संक्रमित की मृत्यु
जिले में कुल डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या 423 है. वहीं आज जिले में एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मृत्यु हो गई है. जिसकी उम्र 73 वर्ष है और पीड़ित शख्स नोएडा के सलारपुर गांव का रहने वाला है.

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी से सटे गौतमबुद्ध नगर में लगातार कोरोना संक्रिमतों का आकंड़ा बढ़ता जा रहा है. आज 21 नए कोरोना संक्रमित के मामले मिले हैं. ऐसे में कुल संक्रिमतों की संख्या 653 हो गई है. वहीं मारने वालों की संख्या 9 हो गई है.

ये मामले सेक्टर 41, सेक्टर 44, सेक्टर 5, कुलेसरा ग्रेटर नोएडा, सेक्टर 49, सेक्टर 107, सेक्टर 44, नंगला चरण दास नोएडा, बिशनपुरा गांव, अरिहंत आर्डन ग्रेटर नोएडा, सेक्टर 63, कुलेसरा गांव, सूरजपुर ग्रेटर नोएडा और डेल्टा ग्रेटर नोएडा में मिले हैं.


1 संक्रमित की मृत्यु
जिले में कुल डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या 423 है. वहीं आज जिले में एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मृत्यु हो गई है. जिसकी उम्र 73 वर्ष है और पीड़ित शख्स नोएडा के सलारपुर गांव का रहने वाला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.