नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर जिले में शनिवार को भी कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी रहा. 17 नए मरीजों के संक्रमित पाए जाने के बाद अब जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 323 पहुंच गई है. वहीं शनिवार को 7 मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया.
वहीं जिले में अब तक स्वस्थ होने वाले लोगों का आंकड़ा 221 पहुंच गया है. फिलहाल 97 लोगों का इलाज किया जा रहा है. जिले में अब तक 5 मरीजों की मौत हो चुकी है.
17 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज पाए गए
डिस्ट्रिक्ट सर्विलांस ऑफिसर डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि 17 लोगों में कोरोना वायरस से संक्रमित की पुष्टि हुई है. उन्होंने बताया कि संक्रमित पाए गए लोगों में नोएडा के सेक्टर 73 से पांच मरीज, सेक्टर 81 सेक्टर 51, सेक्टर 49 से एक, सेक्टर 53 से एक, ग्रेटर नोएडा से विलेज में दो, ग्रेटर नोएडा के कासना से 1, ग्रेटर नोएडा गौर सिटी से एक, ग्रेटर नोएडा के बिसरख क्षेत्र से दो मरीज शामिल हैं. फिलहाल 97 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है.