नई दिल्ली/नोएडाः गौतम बुद्ध नगर जिले में प्रशासन द्वारा 24 घंटे में आए नए कोरोना संक्रमण के मामलों की रिपोर्ट जारी की गई. जिसके मुताबिक जिले में कोरोना से पॉजिटिव मरीजों की संख्या 24 घंटे में 158 रही. वहीं 130 लोग ऐसे हैं, जो विभिन्न अस्पतालों से ठीक हो कर डिस्चार्ज हुए हैं. गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना से ठीक होकर डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 16 हजार 800 सौ से अधिक है.
ठीक होने के बाद 130 लोग हुए डिस्चार्ज
गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ रहा है. प्रशासन द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटे में कोरोना वायरस से पॉजिटिव आने वाले मरीजों की संख्या 158 रही है. 130 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे गई है. वहीं मरने वालों की संख्या 68 पहुंच गई है, जबकि 16813 लोगों को अब तक घर भेजा जा चुका है और 1289 लोगों का इलाज अभी चल रहा है. जिले में पॉजिटिव होने वाले मरीजों की संख्या अब तक 18,102 पहुंच गई है.
'अधिक लोगों की हो रही जांच'
इस बारे में स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया कि जिले में अधिक से अधिक लोगों की जांच की जा रही है और पॉजिटिव पाए जाने पर उन्हें अस्पतालों में भर्ती किया जा रहा है. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले लोगों को बेहतर से बेहतर इलाज दिया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि बेहतर इलाज के कारण ही ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी ज्यादा है.