नई दिल्ली/नोएडा: वैश्विक महामारी कोरोना के मरीजो की संख्या में जहां कई दिनों से नजर आ रहे थे. वहीं मंगलवार को पॉजिटिविटी में बढ़ोतरी हुई है. गौतमबुद्ध नगर जिले में बीते 24 घंटे में 137 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. जिले में 5 लोगों की मौत हुई है.
यह भी पढ़ें:- चक्रवात 'यास' की दस्तक, ओडिशा और प. बंगाल में हाई अलर्ट
137 लोग हुए कोरोना पॉजिटिव
गौतमबुद्ध नगर में मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव आने वाले मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. 24 घंटे के अंदर जिले में 137 लोग कोरोना वायरस से पॉजिटिव आए हैं. वहीं डिस्चार्ज होने वालों की संख्या देखी जाए तो 910 रही. अब तक कोरोना वायरस से डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 58467 पहुंच गई है. साथ ही पांच लोगों की कोरोना से मौत हुई है. जबकि अब तक मरने वालों की संख्या 425 पहुंच गई है. 2953 लोग ऐसे हैं जो अभी भी अपना विभिन्न अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं.
प्रशासन चेन तोड़ने का कर रही प्रयास
गौतमबुद्ध नगर जिले में कोविड के नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण ने बताया कि जिले में कोरोना को लेकर प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर काम कर रहा है. नोएडा प्राधिकरण, जिला प्रशासन, फायर बिग्रेड और पुलिस विभाग के साथी स्वास्थ्य विभाग हर स्तर पर कोरोना की चेन को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं.