नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में 127 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिले में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2072 हो गई है. जिसमें 1136 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका और 915 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज़ चल रहा है. जिले में देखा जाए तो बीते 24 घंटा में कोविड-19 महामारी से एक और मौत हुई है. जबकी 97 लोग डिस्चार्ज किए गए हैं. वहीं कोविड-19 से संक्रमित लोगों के मरने वालों की संख्या 21 हो गई है. वहीं आज मरने वालों में एक पुलिसकर्मी है.
सीएमओ का कहना
इसको लेकर गौतमबुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दीपक ओहरी का कहना है कि जिले में जांच रिपोर्ट में 127 लोग कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए है, जिन्हें लेकर जिले में अबतक कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2072 हो गई है. वहीं 1136 लोग इलाज के दौरान ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. 915 लोगों का इलाज चल रहा है और 187 लोगों को आज कोरेन्टीन किया गया है.