नई दिल्ली : पुलिस कमिश्नर लागू होने के बाद अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की गई है. गौतमबुद्ध नगर में तीनों जोन से 12 चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टरों को एक साथ कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में लाइन हाजिर किया गया है. सभी उप निरीक्षकों पर आरोप है कि वे सरकारी कार्य में रुचि न लेकर अनावश्यक रूप से अपनी विवेचनाओं को लंबित रखे हुए थे.
अपराधों की समीक्षा के दौरान लिया गया एक्शन
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्ध नगर आलोक सिंह द्वारा जिला के सभी जोन पुलिस उपायुक्तों के साथ गोष्टी कर घटित हुए अपराधों की समीक्षा की गई. इसमें अपने-अपने क्षेत्र में अपराध व अपराधियों पर अंकुश न लगाने वाले तथा कार्य में रुचि न लेकर अनावश्यक रूप से अपनी विवेचना को लंबित रखने वाले 12 चौकी प्रभारियों को लाइन हाजिर किया गया है.
कौन-कौन किए गए लाइन हाजिर
लाइन हाजिर होने वाले उप निरीक्षकों में उप निरीक्षक अशोक कुमार चौकी प्रभारी सेक्टर 19 थाना सेक्टर 20 , मनोज कुमार त्यागी चौकी प्रभारी गोलचक्कर थाना सेक्टर 20, जय किशोर गौतम चौकी प्रभारी हरोला थाना सेक्टर 20, हरवीर सिंह चाहर चौकी प्रभारी सेक्टर 127 थाना एक्सप्रेस वे, प्रदीप कुमार चौकी प्रभारी सर्फाबाद थाना सेक्टर 49, चंद्रकांत शर्मा चौकी प्रभारी सोरखा थाना सेक्टर 49, कैलाश चंद चौकी प्रभारी सेक्टर 51 थाना सेक्टर 49, संजय सिंह पोनिया चौकी प्रभारी परिचौक थाना बीटा 2, सतेंद्र कुमार चौकी प्रभारी अजायबपुर थाना दादरी, उप निरीक्षक कपिल बालियान चौकी प्रभारी नीमका थाना जेवर ,उप निरीक्षक नीलकांत चौकी प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र थाना सूरजपुर, उप निरीक्षक विकास यादव चौकी प्रभारी कस्बा थाना सूरजपुर शामिल हैं. इस संबंध में अधिकारी का कहना है कि जो पुलिसकर्मी भी कार्य में लापरवाही बरतेगा और कानून व्यवस्था सही तरीके से नहीं चलाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.