ETV Bharat / city

नोएडा में कोरोना से 1,188 लोग मिले संक्रमित, 11 की हुई मौत - नोएडा में कोरोना के मामले

नोएडा में कोरोना संक्रमण की दर लगातार बढ़ रही है. पिछले 24 घंटे में जिले में 1100 से अधिक कोरोना संक्रमित मिले हैं. जबकि, 11 लोगों की संक्रमण के चलते मौत हुई है.

Corona
कोरोना
author img

By

Published : May 8, 2021, 10:33 PM IST

नई दिल्ली/नोएडाः पिछले 24 घंटे के अंदर जिले में 1,188 लोग कोरोना से पॉजिटिव हुए हैं. वहीं, 1,331 लोग विभिन्न अस्पतालों से ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं. 24 घंटे में मौत का आंकड़ा देखा जाए, तो यह 11 रहा. वहीं, 8500 से अधिक लोगों का अब भी विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ेंःनोएडा जिला अस्पताल में खड़ी तीन एम्बुलेंस हो रहीं कबाड़

जिला प्रशासन द्वारा जारी कोविड-19 महामारी की रिपोर्ट के मुताबिक, 24 घंटे के अंदर 1,188 लोग कोरोना वायरस से पॉजिटिव आए हैं. वहीं, विभिन्न अस्पतालों से ठीक होकर डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 1,331 है. अब तक पूरे जिले में विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज होने वाले कोविड-19 की संख्या 44 हजार 107 है. 24 घंटे के अंदर मौत का आंकड़ा देखा जाए, तो यह 11 रहा. वहींं, जिले में कोरोना से अब तक मौत का आंकड़ा 307 पहुंच गया है. वहीं, अब भी विभिन्न अस्पतालों में 8,545 संक्रमित इलाज करा रहे हैं. कोरोना वायरस से पॉजिटिव होने वालों की जिले में संख्या 52,971 पहुंच गई है.


जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दीपक ओहरी का कहना है कि लगातार जिले में अस्थायी बेड्स की संख्या बढ़ाई जा रही है. सभी अस्पतालों में मानक के अनुरूप मरीजों को भर्ती किया जा रहा है. कोरोना महामारी की चैन को तोड़ने के लिए होम आइसोलेशन में रहने वाले लोगों के घरों पर दवा की किट भेजने का काम भी स्वास्थ विभाग द्वारा किया जा रहा है. हर स्तर पर महामारी की रोकथाम के लिए प्रयास जारी है.

नई दिल्ली/नोएडाः पिछले 24 घंटे के अंदर जिले में 1,188 लोग कोरोना से पॉजिटिव हुए हैं. वहीं, 1,331 लोग विभिन्न अस्पतालों से ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं. 24 घंटे में मौत का आंकड़ा देखा जाए, तो यह 11 रहा. वहीं, 8500 से अधिक लोगों का अब भी विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ेंःनोएडा जिला अस्पताल में खड़ी तीन एम्बुलेंस हो रहीं कबाड़

जिला प्रशासन द्वारा जारी कोविड-19 महामारी की रिपोर्ट के मुताबिक, 24 घंटे के अंदर 1,188 लोग कोरोना वायरस से पॉजिटिव आए हैं. वहीं, विभिन्न अस्पतालों से ठीक होकर डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 1,331 है. अब तक पूरे जिले में विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज होने वाले कोविड-19 की संख्या 44 हजार 107 है. 24 घंटे के अंदर मौत का आंकड़ा देखा जाए, तो यह 11 रहा. वहींं, जिले में कोरोना से अब तक मौत का आंकड़ा 307 पहुंच गया है. वहीं, अब भी विभिन्न अस्पतालों में 8,545 संक्रमित इलाज करा रहे हैं. कोरोना वायरस से पॉजिटिव होने वालों की जिले में संख्या 52,971 पहुंच गई है.


जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दीपक ओहरी का कहना है कि लगातार जिले में अस्थायी बेड्स की संख्या बढ़ाई जा रही है. सभी अस्पतालों में मानक के अनुरूप मरीजों को भर्ती किया जा रहा है. कोरोना महामारी की चैन को तोड़ने के लिए होम आइसोलेशन में रहने वाले लोगों के घरों पर दवा की किट भेजने का काम भी स्वास्थ विभाग द्वारा किया जा रहा है. हर स्तर पर महामारी की रोकथाम के लिए प्रयास जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.