नई दिल्ली/गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम के सेक्टर-10 इलाके में एक 25 साल के युवक की हत्या का मामला सामने आया है. युवक उत्तर प्रदेश का रहने वाला था, जो गुरुग्राम की एक नामी ऑटो मोबाइल कंपनी में काम करता था. शुरुआती जांच में युवक के गले पर तेजधार हथियार के निशान मिले हैं, जिसको देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा कि उसकी हत्या गला रेतकर की गई है.
पुलिस ने युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं अज्ञात हमलावर के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज लिया है. आरोपियों के तलाश के लिए पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की मदद ले रही है. शुरुआती जांच में पुलिस को हत्यारे का कोई अहम सुराग हाथ नहीं लगा है, लेकिन पुलिस दावा कर रही है कि जल्द ही जांच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक घटना बुधवार सुबह करीब 8 बजे की है. पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति जिसका गला कटा हुआ है. सेक्टर-10 थाने के अंतर्गत हयातपुर पुलिस चौकी के इलाके में मृत मिला है. सूचना पर पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंची, जिसके बाद पुलिस की फारेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और तफ्तीश शुरु कर दी.
एक ऐसा ही मामला कुछ दिन पहले गुरुग्राम के सेक्टर 43 से आया था, जहां पर किसी बात की कहासुनी को लेकर एक 7 साल की मासूम बच्ची की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. हालांकि पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन युवक की हत्या के मामले में पुलिस के हाथ फिलहाल खाली हैं.