नई दिल्ली/गुरुग्राम: मैट्रिमोनियल साइट शादी डॉट कॉम पर शादी का वादा और फिर शारीरिक शोषण करने के बाद वादाखिलाफी का मामला सामने आया है. पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए. पीड़िता ने गुरुग्राम के बजघेड़ा थाना में शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने आरोपी गौरव मिश्रा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
बीपीओ सेंटर का है मामला
ये मामला गुरुग्राम के एक हाई प्रोफाइल बीपीओ सेंटर का है. जहां काम करने वाली एक युवती ने एक युवक के खिलाफ लिखित शिकायत देकर आरोप लगाया कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कथित दुष्कर्म किया है. पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.
एसीपी शमशेर सिंह ने बताया कि युवती ने शिकायत दी है कि शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.