ETV Bharat / city

कोरोना संक्रमित की पत्नी भी गुरुग्राम की बड़ी कंपनी में करती है काम, मचा हड़कंप! - गुरुग्राम कोरोना मरीज

भारत के कई राज्यों से लगातार कोरोना के मरीजों की खबरें सामने आ रही है. अब हरियाणा में भी कोरोना का पहला मामला सामने आया है. साइबर सिटी गुरुग्राम में स्थित पेटीएम कंपनी में काम करने वाला 26 वर्षीय युवक करोना से पीड़ित निकला तो वहीं 14 विदेशियों को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है हालांकि इनकी रिपोर्ट अभी नहीं आई है.

Wife of paytm worker corona victim also working in big company in Gurugram
कोरोना संक्रमित की पत्नी भी गुरुग्राम में करती है काम
author img

By

Published : Mar 5, 2020, 11:42 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: देश की राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला साइबर सिटी गुरुग्राम से आया है. जहां पेटीएम कंपनी में काम करने वाला एक व्यक्ति कोरोना से पीड़ित पाया गया. दरअसल ये व्यक्ति हनीमून के इटली गया था और वहां से आने के बाद जब उसकी तबीयत बिगड़ी तो उसकी जांच की गई और जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया.

कोरोना संक्रमित की पत्नी भी गुरुग्राम में करती है काम

वहीं स्वास्थ्य विभाग ने उसे दिल्ली के एम्स में भर्ती करवा दिया है जहां उसका इलाज चल रहा है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने मरीज के साथ काम करने वाले 4 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं. जिनकी रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. ये चारों लोग गुरुग्राम के ही रहने वाले हैं.

इस दौरान चौंकाने वाली बात ये है कि इस शख्स की पत्नी भी गुरुग्राम के साइबर सिटी स्थित एक ऑफिस में काम करती है जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग की मुश्किल और बढ़ गई हैं. स्वास्थ्य विभाग ने उसकी पत्नी के भी सैंपल लेकर जांच के लिए भिजवा दिए हैं.

गुरुग्राम में पेटीएम कंपनी में जहां युवक काम करता था. वहां कुल 91 लोग काम करते हैं जिसमें से 71 लोग गुरुग्राम के हैं तो 18 दिल्ली और एक फरीदाबाद और एक नोएडा का युवक शामिल है. ऐसे में पेटीएम ने सभी कर्मचारी को घर से काम करने के आदेश जारी कर दिए हैं लेकिन उसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग इन सभी पर 14 दिन तक कड़ी नजर रखेगा.

वहीं साइबर सिटी में पहला मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. स्वास्थ्य विभाग स्कूल, कॉलेज के बच्चों को भी जागरुक कर रहा है तो वहीं गुरुग्राम के नागरिक अस्पताल में 20 बेड का आइसोलेशन वार्ड भी बनाया गया है जहां चार डॉक्टरों की टीम तैयार की गई है. वहीं 13 प्राइवेट हॉस्पिटल के वेंटिलेटर को भी कोरोना के लिए रिजर्व कर लिया गया है.

नई दिल्ली/गुरुग्राम: देश की राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला साइबर सिटी गुरुग्राम से आया है. जहां पेटीएम कंपनी में काम करने वाला एक व्यक्ति कोरोना से पीड़ित पाया गया. दरअसल ये व्यक्ति हनीमून के इटली गया था और वहां से आने के बाद जब उसकी तबीयत बिगड़ी तो उसकी जांच की गई और जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया.

कोरोना संक्रमित की पत्नी भी गुरुग्राम में करती है काम

वहीं स्वास्थ्य विभाग ने उसे दिल्ली के एम्स में भर्ती करवा दिया है जहां उसका इलाज चल रहा है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने मरीज के साथ काम करने वाले 4 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं. जिनकी रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. ये चारों लोग गुरुग्राम के ही रहने वाले हैं.

इस दौरान चौंकाने वाली बात ये है कि इस शख्स की पत्नी भी गुरुग्राम के साइबर सिटी स्थित एक ऑफिस में काम करती है जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग की मुश्किल और बढ़ गई हैं. स्वास्थ्य विभाग ने उसकी पत्नी के भी सैंपल लेकर जांच के लिए भिजवा दिए हैं.

गुरुग्राम में पेटीएम कंपनी में जहां युवक काम करता था. वहां कुल 91 लोग काम करते हैं जिसमें से 71 लोग गुरुग्राम के हैं तो 18 दिल्ली और एक फरीदाबाद और एक नोएडा का युवक शामिल है. ऐसे में पेटीएम ने सभी कर्मचारी को घर से काम करने के आदेश जारी कर दिए हैं लेकिन उसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग इन सभी पर 14 दिन तक कड़ी नजर रखेगा.

वहीं साइबर सिटी में पहला मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. स्वास्थ्य विभाग स्कूल, कॉलेज के बच्चों को भी जागरुक कर रहा है तो वहीं गुरुग्राम के नागरिक अस्पताल में 20 बेड का आइसोलेशन वार्ड भी बनाया गया है जहां चार डॉक्टरों की टीम तैयार की गई है. वहीं 13 प्राइवेट हॉस्पिटल के वेंटिलेटर को भी कोरोना के लिए रिजर्व कर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.