नई दिल्ली/गुरुग्राम: पालम विहार क्राइम ब्रांच ने हत्या, हत्या के प्रयास एवं हथियार के बल लूट जैसी 10 से अधिक वारदात को अंजाम देने के एक आरोपी को गुरुग्राम के फाजिलपुर ढाणी मोड़ से गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान कर्मजीत के रूप में हुई है. उसके उपर 25 हजार का इनाम घोषित था. फिलहाल पुलिस आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड लेने की तैयारी कर रही है.
दरअसल रविवार देर रात क्राइम ब्रांच पालम विहार टीम को सूचना मिली कि एक युवक किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में फाजिलपुर ढाणी मोड़ के नजदीक घूम रहा है. इसी सूचना के आधार पर गुरुग्राम पुलिस ने जाल बिछाया और आरोपी को धर दबोचा. जिसके बाद आरोपी की पहचान झज्जर जिले के गांव दुलहेड़ा निवासी 23 वर्षीय कर्मजीत उर्फ कैंडी के रूप में की गई. पुलिस ने उसके कब्जे से एक कट्टा भी बरामद किया.
एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह ने बताया कि आरोपी के ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित है और आरोपी बादशाहपुर निवासी आनंद पंडित हत्याकांड में भी शामिल था. एसीपी क्राइम ने कहा कि फिलहाल पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेगी. रिमांड के दौरान आरोपी से विभिन्न मामलों के बारे में बारीकी से जानकारी हासिल की जाएगी.