नई दिल्ली/गुरुग्रामः बीजेपी की टिकटों की सूची को लेकर गुरुग्राम विधानसभा सीट से निवर्तमान विधायक उमेश अग्रवाल का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी के बहुत बड़े-बड़े विकेट गिर गए हैं.
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का पर्व है और जनता को अपना प्रतिनिधि चुनने का अधिकार है. इसलिए जनता मेरे साथ खड़ी है और मैं जनता के हिसाब से ही चुनाव लडूंगा. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी से टिकट कटने के बाद अब उमेश अग्रवाल निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं.
'कोई नहीं टिक सकता मेरे सामने'
उमेश अग्रवाल ने कहा कि गुरुग्राम में कोई भी ऐसा नेता नहीं है, जो उनके सामने टिक पाए. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि चाहे बीजेपी का नेता हो, इनेलो का नेता हो, जेजेपी का हो या फिर कांग्रेस का नेता हो, आज के समय में कोई भी मेरे सामने नहीं टिक सकता. उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र की जनता ने मुझे चुना उस क्षेत्र के हितों की बात करके मैंने कोई गुनाह नहीं किया.
'पार्टी का फैसला मंजूर'
बीजेपी से टिकट कटने को लेकर उन्होंने कहा कि भले ही पार्टी ने मुझे टिकट नहीं दी हो, लेकिन जिस जनता ने मेरे ऊपर विश्वास किया उसके साथ विश्वासघात मैं नहीं कर सकता. पार्टी जो चाहे निर्णय करें मैं कभी अपनी तरफ से पार्टी नहीं छोडूंगा यदि पार्टी मुझे छोड़ेगी तो मेरी मजबूरी होगी. उन्होंने कहा पिछले पांच साल में गुरुग्राम में जो विकास कार्य कराए, उससे यहां के लोग खुश हैं.
'कोई नेता नहीं जुटा सकता ये भीड़'
उमेश अग्रवाल ने शक्ति प्रदर्शन करते हुए एक कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया. कार्यकर्ता सम्मेलन में हजारों की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. इस दौरान बीजेपी विधायक उमेश अग्रवाल ने कहा कि कोई भी बड़ा नेता आ जाए इतनी बड़ी संख्या में लोगों को कोई इकट्ठा नहीं कर सकता है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता सम्मेलन में ना ही कोई फिल्म स्टार है और ना ही कोई सिंगर है, ये हमारी ताकत है और हमारी पूंजी है.