नई दिल्ली/नूंह: सोमवार को जिले में कोरोना के दो नए केस सामने आये है. दोनों ही मरीज तावडू खंड के मोहम्मदपुर गांव के रहने वाले हैं. शनिवार को तावडू खंड के मोहम्मदपुर गांव का चालक कोरोना पॉजिटिव मिला था. उसके संपर्क में उसका पुत्र एवं एक पड़ोसी महिला आई. जिनकी रिपोर्ट जांच के बाद पॉजिटिव पाई गई. नए दोनों मरीजों को घर एकांत में रखा गया है.
6160 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया
नूंह के डिप्टी सीएमओ डॉक्टर अरविंद कुमार ने कहा कि गांव मोहम्मदपुर अहिर का व्यक्ति एचएसआईआईडीसी उद्योग बिहार कार्यालय में गाड़ी चालक था. जो कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसके संपर्क में आए दो और लोग भी पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने बताया कि कई दिन पहले भिरावटी गांव की जो महिला पॉजिटिव आई थी. उसकी रिपोर्ट कई दिन उपचार के बाद नेगेटिव आई है. शाम तक उसे अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है. उन्होंने बताया कि जो नए केस मिले हैं, उनमें कम कोरोना के लक्षण हैं या न के बराबर लक्षण है. इसलिए ज्यादा चिंता की बात नहीं है.
बता दें कि नूंह जिले में करीब 6160 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है. जिनमें से 3525 लोगों को सर्विलांस पीरियड पूरा हो चुका है. अब सर्विलांस पर 2561 लोग रखे गए हैं. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 5215 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए पीजीआई रोहतक भेजें हैं. जिनमें से 5054 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी तथा 72 रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है. वहीं 65 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. डिप्टी सीएमओ ने कहा कि जिले में अब 7 एक्टिव केस है और अभी 86 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है.