नई दिल्ली/नूंह: लॉकडाउन के दौरान जिले में दो रेप के मामले दर्ज हुए हैं. एक मामले में अध्यापक और उसी की भाभी पर तथा दूसरे में मामले में देवर भाभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका. एक गांव की पीड़ित लड़की ने बताया कि वह है गांव के ही स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ती थी.
एक अध्यापक का तबादला वर्ष 2016 में गांव के ही मीडिल स्कूल में हो गया था. तब वह आठवीं कक्षा में पढ़ती थी. अध्यापक उनको कभी चाय, कभी पानी आदि के बहाने कमरे में बुलाता था. कुछ दिन बाद उसने उसके साथ अश्लील हरकतें करनी शुरू कर दी. एक दिन मौका पाकर अध्यापक ने उसके साथ दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर छोड़ दिया.
पीड़ित लड़की का कहना है कि 2016 से अध्यापक उसके साथ जब चाहता है, दुष्कर्म करता है. उसके मना करने पर उसकी वीडियो वायरल की धमकी देता रहा है. पीड़िता का कहना है कि उसका गांव में ही पुराना घर है, जहां उसको अक्सर बुलाकर गलत काम करता था. इसमें उसका साथ उसकी भाभी देती रही है. जब तक आरोपी उसको घर में रखता तब तक उसकी भाभी दरवाजे पर बैठकर रखवाली करती थी. हाल ही में आरोपी ने उसके साथ गत 24 मार्च और 10 अप्रैल को दुष्कर्म किया है.
दोनों मामले दर्ज कर लिए गए
वहीं दूसरा मामला भी नूंह थाने का है, जहां एक गांव की 14-15 साल की नाबालिग लड़की के साथ पड़ोस के ही रहने वाले मुशरफ पर अपनी भाभी के सहयोग से दुष्कर्म करने का आरोप लगा है. लड़की के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया. शिकायत में पीड़ित लड़की ने बताया कि गत 2 अप्रैल की बात है कि वह अपने पिता के साथ रात के करीब 10:00 बजे खेतों में खड़ी फसल कटाई करके आ रही थी. तभी आरोपी मुशरफ की भाभी ने उसको पानी के वाटर टैंक से पानी का मटका उचवाने के लिए बुलाया. जैसे ही वह पहुंची तो उसने कहा कि मुशरफ अब तुम्हारा काम है, जो करना है करो.
उसके बाद आरोपी ने पीड़िता लड़की को पकड़ लिया और पास में ही एक छप्पर में गलत काम करने लगा. तभी लड़की 15-20 मिनट तक वापस घर नहीं पहुंची तो उसके पिता ने अपनी बेटी को बाहर निकल कर इधर-उधर देखा तो उससे छप्पर से शोर मचाने की आवाज आई तो लड़की का पिता छप्पर में घुस गया. ऐसे में आरोपी उसे धक्का देकर भाग गया, लेकिन वह मौके पर अपनी चप्पल, मोबाइल, बेल्ट और चश्मा छोड़ गया.
डीएसपी अनिल कुमार नूंह मुख्यालय ने बताया कि दोनों मामले दर्ज कर लिए गए हैं. मामलों की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.