नई दिल्ली/गुरुग्राम: शहर के इफको चौक पर शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. दरअसल तेज रफ्तार में आ रहे कूड़े से भरे डंपर ने मोटरसाइकिल सवार दो नर्सिंग स्टाफ को कुचल दिया. जिनकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद आरोपी चालक मौके पर डंपर छोड़कर फरार हो गया.
गुरुग्राम के सेक्टर 29 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जसबीर ने बताया कि डंपर चालक की पहचान हो गई है. उसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा. दरअसल, मूलरूप से यूपी के फिरोजाबाद का निवासी विमल होम नर्सिंग स्टाफ का काम करता था. वो सेक्टर-8 स्थित कंपनी के पीजी में रहता था.
मौके पर ही मौत
युवक अपनी साथी नर्सिंग स्टाफ यूपी के झांसी निवासी युवती हरदेवी की ड्यूटी खत्म होने पर उसे मोटरसाइकिल पर बैठाकर पीजी लेकर जा रहा था तो इफको चौक पर तेज रफ्तार में आए कूड़े से भरे डंपर ने मोटरसाइकिल सवार दोनों को कुचल दिया. इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद चालक मौके पर ही डंपर छोड़कर फरार हो गया. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया.
पुलिस जांच अधिकारी एएसआई विनोद ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. उनके आने के बाद शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. वही डंपर किस कंपनी के लिए कूड़ा उठाने का कार्य कर रहा था. उसकी जांच की जा रही है.