नई दिल्ली/गुरुग्राम: साइबर सिटी के बसई गांव में स्थित विंग एनक्लेव देर शाम गोलियों की आवाज से गूंज उठा. यहां बाइक सवार बदमाशों ने तीन युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए. आरोपी कितने थे इस बात का अभी पता नहीं चल पाया है. वहीं पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
पुलिस के मुताबिक प्लॉट विवाद को लेकर इन युवकों के बीच विवाद था. इस प्लॉट के चलते तीन युवकों की हत्या की गई है. मरे हुए दो युवकों की पहचान अनमोल और सन्नी के रूप में हुई है. तीसरे की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा.
मामले में पुलिस ने चार टीमों का गठन किया है. पुलिस फिलहाल आसपास लगे सीसीटीवी को खंगालने में जुटी है. शायद सीसीटीवी में कोई अहम सुराग मिल जाए. जिसकी मदद से आरोपियों तक पहुंचने में आसानी हो. पुलिस का कहना है कि उसने संभावित जगहों पर छापेमारी भी शुरू कर दी है.