नई दिल्ली/गुरुग्राम: सोहना में मंगलवार को दो अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार दोनों सड़क हादसे सोहना-गुरुग्राम मार्ग पर घटित हुए हैं. पहला हादसा उस समय घटित हुआ जिस समय मोटर मेकेनिक का काम करने वाले दो युवक गुरुग्राम के शिवजी नगर में बने अपने वर्कशॉप को बंद करके मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने गांव धुनेला आ रहे थे.
जैसे ही मोटरसाइकिल सवार मजलिश उर्फ भूरा व स्लामुदीन उर्फ आलमदीन घामडोज बस स्टैंड के पास पहुंचे तभी पीछे से एक कार तेजगति में आई जिसने सामने से मोटरसाइकिल को सीधी टक्कर मार दी. हादसे में घायल दोनों युवकों ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं कार चालक कार को मौके पर ही छोड़ कर फरार हो गया.
ये भी पढ़ें- कार में अकेले हों तो भी मास्क लगाना अनिवार्य : दिल्ली हाईकोर्ट
फिलहाल इस मामले में भोंडसी थाना पुलिस ने मृतक युवक के चाचा राशिद के बयानों पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. कार को कब्जे में लेते हुए दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर कार चालक की तलाश शुरू कर दी है.
दूसरा सड़क हादसा सोहना की चुंगी नंबर एक के पास उस समय घटित हुआ जिस समय गढ़ी मुरली निवासी नरेंद्र नामक 61 वर्षीय व्यक्ति जो सीआरपीएफ असिस्टेंट कमांडर के पद से दो साल पहले ही सेवानिवृत्त हुए थे, किसी काम से सोहना जा रहे थे.
ये भी पढ़ें-स्वास्थ्य मंत्री की चिंता: अगर यूं ही बढ़ती रही संक्रमण दर, तो खराब हो जाएंगे हालात
नरेंद्र जैसे ही सोहना में एक नंबर के समीप पहुंचे तभी पीछे से जीप के चालक ने गाड़ी को तेजगति व लापरवाही से चलाकर मोटरसाइकिल को सीधी टक्कर मार दी. आरोपी गाड़ी को मौके पर छोड़कर फरार हो गया.
वहीं घायल नरेंद्र को स्थानीय लोगों ने सोहना के नागरिक हस्पताल में उपचार के लिए दाखिल कराया. जहां पर चिकित्सकों ने घायल की गंभीर हालत को देखते हुए गुरुग्राम के लिए रेफर कर दिया जिसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. इस मामले में सोहना सिटी थाना पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- नोएडा की 'युक्ति' बनीं PM के फिट इंडिया की ब्रांड एंबेसडर