नई दिल्ली/वाराणसी: सुपर साइक्लोन अम्फान से बंगाल में काफी तबाही होने की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में लॉकडाउन के कारण बंद पड़े हवाई सफर के चलते कोलकाता एयरपोर्ट पर खड़े किए गए स्पाइसजेट एयरलाइंस के विमानों को भी नुकसान पहुंचने की संभावना थी. इसे देखते हुए विमानन कंपनी ने अपने तीन विमानों को कोलकाता से वाराणसी शिफ्ट किया है. जब तक कोलकाता में स्थिति सामान्य नहीं हो जाती तब तक विमान वाराणसी एयरपोर्ट पर ही ग्राउंड रहेंगे. ये तीनों विमाम मंगलवार की शाम वाराणसी पहुंचे हैं.
24 मार्च को लॉकडाउन की घोषणा होने के बाद ही वाराणसी में हवाई सेवाएं पूरी तरह से बंद हैं. सुपर साइक्लोन अम्फन के चलते लॉकडाउन के बीच मंगलवार की शाम विमानों को एयरपोर्ट पर उतरता देख लोगों को लगा कि हवाई उड़ानें शुरू हो गई हैं. कई लोगों ने फोन कर इसके बारे में जानकारी भी हासिल की. बता दें कि ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कई क्षेत्रों में अम्फान का असर दिखने लगा है. कई इलाकों में मूसलाधार बारिश के साथ तेज हवाएं चलने लगी हैं.
कोलकाता में आ रहे चक्रवाती तूफान के चलते स्पाइसजेट के 3 विमानों को वाराणसी एयरपोर्ट पर लाया गया है. तीनों विमान एप्रन पर खड़े किए गए हैं. 21 मई को कोलकाता में मौसम ठीक होने के बाद विमान भेजे जाएंगे.
-राजेश सिंह, स्थानीय प्रबंधक स्पाइसजेट