नई दिल्ली/गुरुग्राम: ग्राम पंचायतों का कार्यकाल दिसंबर में पूरा हो रहा है. कोरोना संक्रमण के कारण इस साल की बजाय अगले साल जनवरी या फरवरी में चुनाव होने की उम्मीद है. हालांकि, चुनाव के लिए तैयारी अभी से शुरू कर दी गई है. इसी क्रम में खंड विकास और पंचायत अधिकारी के कार्यालय में पंचायत सीट आरक्षित करने के लिए ड्रॉ निकाला गया.
ड्रॉ की प्रक्रिया को उपमंडल अधिकारी चिनार चहल की मौजूदगी में पूरा किया गया. खंड की 38 ग्राम पंचायतों और 400 से ज्यादा पंचायत वार्डों में दोबारा से आरक्षण निर्धारित किया गया. खंड विकास अधिकारी परमेंद्र सिंह ने बताया कि सोहना ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली पंचायतों में सरपंच का पद अनुसूचित जाति के लिए नया गांव, नुनेरा, लाला खेड़ली, कादरपुर, अभयपुर, टैठड़ बादशाहपुर, दमदमा हरचंदपुर अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित श्रेणी में आए हैं.
वहीं अनुसूचित महिला सरपंच ड्रा के अनुसार नयागांव, नुनेरा, लाला खेड़ली में अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित रहेगा. इसके अलावा सामान्य जाति महिला के लिए 10 गांव राहका, किरण की खेड़ली, हाजीपुर दौहला हरियाहेड़ा, बाईखेड़ा, बिहलाका, निमोठ, कुलियाका, चौहड़पुर आरक्षित किए गए हैं. इन 10 गांव में सामान्य जाति की महिला सरपंच होंगी.
इसके अलावा जनरल कैटेगरी के लिए 20 पंचायतें रहेंगी, जिनमें अलीपुर, बहलपा, बहरामपुर भोंडसी, गढ़ी वाजिदपुर, घामडोज, घंघोला, खरोदा, खेड़ला लोह सिंघानी ,महेदवाड़ा मंडावर, रिठौज सहजावास, सांचौली, सरमथला सिलानी, उल्लावास होंगी.