नई दिल्ली/नूंह: अरावली पहाड़ की तलहटी में बसे खोरी गांव से मांडीखेड़ा गांव की तरफ से रेत की अवैध ढुलाई में लगे ट्रैक्टरों की चपेट में आने से 6 साल की बच्ची की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मुकदमा दर्ज कर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया है.
जानकारी के अनुसार रोजाना कुछ ट्रैक्टर पहाड़ से रेत की अवैध ढुड़ाई का काम करते हैं. बड़ी तेज और गलत तरीके से ट्रैक्टर चला करते हैं. गुरुवार देर शाम के समय अपने घर के बाहर 6 साल की इरसाना खड़ी थी. उसी समय बच्ची तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे आ गई. परिजन बच्ची को नजदीकी अस्पताल मांडीखेड़ा लेकर पहुंचे, लेकिन ट्रॉली के नीचे आने से बच्ची की मौत हो चुकी थी.
ये भी पढ़िए: हरियाणा में ठंड का प्रकोप, जानिए सर्दी में किस तरह से मरीज कर सकते हैं बचाव
पुलिस ने शुरू की चालक की तलाश
जांच अधिकारी विरेंद्र सिंह ने कहा कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और चालक की तलाश तेज कर दी गई है. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है.