नई दिल्ली/नूंह: कोरोना वायरस के कोहराम को देखते हुए पीएम मोदी ने मंगलवार को देशवासियों को संबोधित कर 21 दिनों के लिए पूरे देश को लॉकडाउन करने का फैसला लिया. पीएम देशवासियों से अनुरोध कर अगले 21 दिनों के लिए घर से बाहर न निकलने की अपील की.
वहीं इस दौरान केवल कुछ ही जरूरी संस्थानो को खोलने का फैसला लिया गया है. लॉकडाउन के दौरान सरकार ने बैंकों को भी खोलने का निर्णय लिया है, ताकि आम जन को कोई परेशानी न हो.वहीं इस दौरान बैंको में सन्नाटा पसरा दिखाई दे रहा है.लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसलिए बैंक में कुछ कर्मचारी आ रहे हैं. इसके बावजूद ग्राहक कोरोना के डर के चलते बैंक में नहीं पहुंच रहे हैं.
वहीं बैंक अधिकारी लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सैनिटाइजर से बैंक में आने वाले लोगों के हाथ साफ करा रहे हैं. साथ ही बैंक में कैस विभाग के कर्मचारी से ग्राहकों को कम से कम 5 फुट की दूरी बनाई जा रही है. साथ ही कोरोना वायरस से निबटने के लिए पूरे बैंक को सैनिटाइजर करवा दिया गया है.
कोरोना के प्रकोप को देखते हुए एसबीआई बैंक के अधिकारी और कर्मचारी एहतियात बरत रहे हैं. बैंक के अधिकारी भी मानते हैं कि लोग लॉकडाउन के दौरान जागरूक हो रहे हैं. बैंकों में ग्राहक कम ही दिखाई नहीं दे रहें है.बैंक अधिकारी ने बताया कि बैंक में कैस की कोई कमी नहीं है. एटीएम से लोग आम दिनों की तरह कैस निकाल सकते हैं.