नई दिल्ली/गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. बीते शुक्रवार को गुरुग्राम में 10 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही एक व्यक्ति की कोरोना के चलते मौत हो गई. गुरुग्राम में कोरोना वायरस से ये दूसरी मौत है.
गुरुग्राम में कोरोना से दूसरी मौत
गुरुग्राम में रोजाना कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. गुरुग्राम में 10 मामले सामने आए, जिसमें से एक मामला गुरुग्राम के सेक्टर 28, 4 मामले गुरुग्राम के डडवास, एक मामला पटौदी, एक कादीपुर, एक सरहौल, एक धर्म कॉलोनी और एक डूंडाहेड़ा से है. वहीं एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई. जिस व्यक्ति की मौत हुई है, वो गुरुग्राम के राजेंद्र पार्क का निवासी था.
गुरुग्राम में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 250 पहुंच गया है. इनमें से करीब 140 मरीज ठीक हो गए हैं. ठीक होने के बाद इन मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. इस समय गुरुग्राम में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 110 है.