नई दिल्ली/गुरुग्राम: जनसभा के दौरान राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश में गरीबी-गरीबी चिल्लाती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस से ज्यादा बीजेपी सरकार ने गरीबों के हक में काम किया है. यही मोदी सरकार की खास बात है.
'राष्ट्रद्रोह कानून को सख्त बनया जाएगा'
उन्होंने कहा कि भारत को तोड़ने की कोशिश करने वालों को किसी भी सूरत में माफ नहीं करना चाहिए. विपक्ष राष्ट्र-द्रोह के इस कानून को समाप्त करने की बात करता हैं लेकिन सरकार आने के बाद अगर राष्ट्रद्रोह के कानून में कोई भी कमजोर पहलू है तो उसे पूरा किया जाएगा. गृह मंत्री ने कहा कि राष्ट्रद्रोह कानून को इतना सख्त बनाया जाएगा कि राष्ट्रद्रोह करने वाले की बात सोच कर ही उनकी रूह कांप उठे.
'विश्व भर में भारत का डंका बजा है'
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के आने के बाद विश्व भर में भारत का डंका बजा है. पहले अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की बातों को कोई गंभीरता से नहीं लेता था, लेकिन आज पूरे विश्व में भारत का डंका बजता है