ETV Bharat / city

नूंह: कोटा से लाए गए 28 छात्रों को उनके घर में किया गया क्वारंटाइन

लॉकडाउन के कारण राज्यस्थान के कोटा में फंसे 28 छात्रों को उनके घर नूंह में पहुंचाया गया है. सभी छात्रों के मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कराया गया है, ताकि इस ऐप के माध्यम से उनके स्वास्थ्य पर नजर रखी जा सकें.

Quarantined children in their homes brought from Kota to nuh
कोटा से लाए गए छात्रों का किया गया क्वारंटाइन
author img

By

Published : Apr 25, 2020, 9:04 PM IST

नई दिल्ली/नूंह: लॉकडाउन के दौरान राजस्थान के कोटा में फंसे छात्रों का अपने घरों में पहुंचना जारी है. इसी बीच कोटा में पढ़ाई कर रहे नूंह के 28 छात्रों को रोडवेज बसों के जरिए वापस उनके घर लाया गया.

इन सभी छात्रों को एसडीएम, तहसीलदार और स्वास्थ्य विभाग की टीम की मौजूदगी में बसों से उतारा गया. इन सभी छात्रों की स्वास्थ्य जांच की गई. सभी छात्रों को स्वास्थ्य रिपोर्ट सही आने के बाद उन्हें क्वारंटाइन किया गया. उप सिविल सर्जन डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि सभी 28 छात्रों को उनके घरों में क्वारंटाइन किया गया है.

लॉकडाउन के कारण फंसे थे कई छात्र

उन्होंने कहा कि सभी छात्रों के मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कराया गया है, ताकि इस ऐप के माध्यम से उनके स्वास्थ्य पर नजर रखी जा सकें. आपको बता दें कि राजस्थान के कोटा में सभी प्रदेशों से बड़ी तादात में बच्चे कोचिंग लेने के लिए जाते हैं, लेकिन लॉकडाउन के कारण कई छात्र वहां फंस गए थे.

लॉकडाउन के कारण छात्र-छात्राएं अपने घर वापस नहीं जा पा रहे थे. छात्र लगातार अपने घरों को लौटने की अपील अपने-अपने राज्यों की सरकारों से कर रहे थे, जिसके बाद हरियाणा सरकार ने बड़ी संख्या में रोडवेज की बसों को भेजकर अपने राज्य के सभी छात्र- छात्राओं को उनके घर पहुंचा रही है.

नई दिल्ली/नूंह: लॉकडाउन के दौरान राजस्थान के कोटा में फंसे छात्रों का अपने घरों में पहुंचना जारी है. इसी बीच कोटा में पढ़ाई कर रहे नूंह के 28 छात्रों को रोडवेज बसों के जरिए वापस उनके घर लाया गया.

इन सभी छात्रों को एसडीएम, तहसीलदार और स्वास्थ्य विभाग की टीम की मौजूदगी में बसों से उतारा गया. इन सभी छात्रों की स्वास्थ्य जांच की गई. सभी छात्रों को स्वास्थ्य रिपोर्ट सही आने के बाद उन्हें क्वारंटाइन किया गया. उप सिविल सर्जन डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि सभी 28 छात्रों को उनके घरों में क्वारंटाइन किया गया है.

लॉकडाउन के कारण फंसे थे कई छात्र

उन्होंने कहा कि सभी छात्रों के मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कराया गया है, ताकि इस ऐप के माध्यम से उनके स्वास्थ्य पर नजर रखी जा सकें. आपको बता दें कि राजस्थान के कोटा में सभी प्रदेशों से बड़ी तादात में बच्चे कोचिंग लेने के लिए जाते हैं, लेकिन लॉकडाउन के कारण कई छात्र वहां फंस गए थे.

लॉकडाउन के कारण छात्र-छात्राएं अपने घर वापस नहीं जा पा रहे थे. छात्र लगातार अपने घरों को लौटने की अपील अपने-अपने राज्यों की सरकारों से कर रहे थे, जिसके बाद हरियाणा सरकार ने बड़ी संख्या में रोडवेज की बसों को भेजकर अपने राज्य के सभी छात्र- छात्राओं को उनके घर पहुंचा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.