नई दिल्ली/गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में फिर एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 प्वाइंट के पार पहुंच चुका है. धूल-मिट्टी के चलते प्रदूषण में लगातार इजाफा हो रहा है. जिसकी वजह से लोगों को सेहत संबंधी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं साइबर सिटी में लोगों का रहना मुश्किल हो रहा है. बढ़ते प्रदूषण की वजह से लोगों की सेहत पर भी असर हो रहा है. उड़ती धूल और बढ़ती गर्मी लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है. धूल की वजह से गुरुग्राम में लगातार प्रदूषण बढ़ रहा है.
सोमवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 300 के पार रहा. दोपहर बाद 4 बजे एक्यूआई 306 दर्ज किया गया. वहीं सोमवार को एक्यूआई स्तर सबसे कम 258 और सबसे ज्यादा 352 दर्ज किया गया. शाम के वक्त प्रदूषण का स्तर कम हो गया और हालात कुछ राहत देने वाले बने.