ETV Bharat / city

गुरुग्राम में सांस लेना हुआ मुश्किल, AQI किया गया 352 दर्ज

गुरुग्राम में प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है. सोमवार को एक्यूआई स्तर सबसे ज्यादा 352 और सबसे कम 258 दर्ज किया गया.

गुरुग्राम में AQI किया गया 352 दर्ज
author img

By

Published : May 15, 2019, 11:39 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में फिर एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 प्वाइंट के पार पहुंच चुका है. धूल-मिट्टी के चलते प्रदूषण में लगातार इजाफा हो रहा है. जिसकी वजह से लोगों को सेहत संबंधी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

वहीं साइबर सिटी में लोगों का रहना मुश्किल हो रहा है. बढ़ते प्रदूषण की वजह से लोगों की सेहत पर भी असर हो रहा है. उड़ती धूल और बढ़ती गर्मी लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है. धूल की वजह से गुरुग्राम में लगातार प्रदूषण बढ़ रहा है.

गुरुग्राम में AQI किया गया 352 दर्ज

सोमवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 300 के पार रहा. दोपहर बाद 4 बजे एक्यूआई 306 दर्ज किया गया. वहीं सोमवार को एक्यूआई स्तर सबसे कम 258 और सबसे ज्यादा 352 दर्ज किया गया. शाम के वक्त प्रदूषण का स्तर कम हो गया और हालात कुछ राहत देने वाले बने.

नई दिल्ली/गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में फिर एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 प्वाइंट के पार पहुंच चुका है. धूल-मिट्टी के चलते प्रदूषण में लगातार इजाफा हो रहा है. जिसकी वजह से लोगों को सेहत संबंधी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

वहीं साइबर सिटी में लोगों का रहना मुश्किल हो रहा है. बढ़ते प्रदूषण की वजह से लोगों की सेहत पर भी असर हो रहा है. उड़ती धूल और बढ़ती गर्मी लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है. धूल की वजह से गुरुग्राम में लगातार प्रदूषण बढ़ रहा है.

गुरुग्राम में AQI किया गया 352 दर्ज

सोमवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 300 के पार रहा. दोपहर बाद 4 बजे एक्यूआई 306 दर्ज किया गया. वहीं सोमवार को एक्यूआई स्तर सबसे कम 258 और सबसे ज्यादा 352 दर्ज किया गया. शाम के वक्त प्रदूषण का स्तर कम हो गया और हालात कुछ राहत देने वाले बने.

Download link 
https://we.tl/t-jb5Xu62kLG
9 files 
1405 Gurugram Pollution Kuldeep Cutways.mp4 
1405 Gurugram Pollution Byte Kuldeep.mp4 
1405 Gurugram Pollution Byte Doctor.mp4 
1405 Gurugram Pollution Tinku.mp4 
1405 GURUGRAM Pollution 3 .wmv 
+ 4 more

गुरुग्राम सबसे प्रदूषित शहर 
प्रदूषण को नियंत्रण करने में विभाग और सरकार फेल
एनजीटी ने भी कई बार प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए आदेश
उड़ती धूल ने बड़ाई साइबर सिटी के लोगो की परेशानी
सोमवर को उड़ती धूल ने बढ़ाया  प्रदूषण 

वीओ 1
साइबर सिटी गुरुग्राम में उडती धूल ने सिटी के लोगो की बड़ाई परेशानी...300 पार बना है एक्यूआई, पीएम 2.5 का स्तर भी सामान्य से काफी ऊपर...तेज हवा के चलते उड़ रही धूल शहर के लोगों को परेशान कर रही है। धूल-मिट्टी के चलते प्रदूषण स्तर काफी बढ़ गया है... सोमवार को भी एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 300 पॉइंट के पार रहा। दोपहर बाद 4 बजे एक्यूआई 306 दर्ज किया गया...वहीं सोमवार को एक्यूआई स्तर न्यूनतम 258 और अधिकतम 352 दर्ज किया गया। शाम के समय प्रदूषण का स्तर कम हो गया और हालात कुछ राहत दिलाने वाले बने। सोमवार सुबह 8 बजे पीएम 2.5 का स्तर 153 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर रहा। 10 बजे यह 163, 12 बजे 167 तक गया। दोपहर बाद 2 बजे यह 136 पर आया और फिर नीचे आता रहा। 4 बजे यह स्तर 121 और 6 बने 119 तक नीचे आ गया।

बाइट=आम जनता(सबने अपने नाम बोले हुए हैं) 

वीओ 2
सोमवार दोपहर के समय गर्मी ने भी शहर के लोगों को खास परेशान किया। अधिकतम तापमान 40 तक गया और न्यूनतम 26 दर्ज किया गया। शाम को बारिश की संभावना के चलते मौसम कुछ सुहावना हुआ। आसपास के कुछ एरिया में बारिश हुई जो शहर में भी रात तक बारिश की संभावना बनी रही। शाम साढ़े 4 बजे के बाद कुछ देर धूल उड़ी तो फिर बादल आसमान में छा गए। इसके चलते तापमान भी 6 बजे 33 दर्ज किया गया। प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के रीजनल ऑफिसर कुलदीप सिंह ने बताया कि रात तक बारिश की संभावना है। हवा में शामिल यह धूल बारिश से ही खत्म होगी। जिसके बाद प्रदूषण स्तर नीचे आएगा और लोगों को राहत मिलेगी।।

बाइट=कुलदीप सिंह, प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड, रीजनल अधिकारी

बाइट =डॉ मनीष 

वीओ 3= साइबर सिटी में प्रदूषण लेवल बढ़ता और घटता रहता है जहां उड़ती धूल ने सोमवार को सिटी वासियों को काफी परेशान किया जिससे कि प्रदूषण लेवल 300 के पार हो गया वही बारिश है बढ़ते प्रदूषण लेवल को घटा दिया साइबर सिटी गुरुग्राम में लगातार प्रदूषण की मार साइबरसिटी जलता रहा है घटते पेड़ बढ़ता प्रदूषण नियमों की अनदेखी जलते कूड़े के ढेर निर्माण कार्यों में अनियमितता कहीं ना कहीं बढ़ते प्रदूषण का कारण बना हुआ है जिससे कि हवा में घुलता जहर लोगों के लिए मौत बन कर सामने आ रहा है वही डॉक्टर की माने तो प्रदूषण से बचने के लिए मुंह पर मास्क लगाकर बाहर निकलना चाहिए और साथ ही साथ डॉक्टरी सलाह अनुसार सेफ्टी उपकरण इस्तेमाल करना चाहिए लेकिन सवाल उठता है कि गुरुग्राम सबसे प्रदूषित प्रदूषित शहर किस श्रेणी में रखा गया है लेकिन उसके बावजूद भी सरकार और अधिकारी बड़े बड़े दावे करते आए हैं लेकिन प्रदूषण पर कंट्रोल पाना नाकाम साबित हो रहा है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.