ETV Bharat / city

फिर उठा राम मंदिर बनाने का मुद्दा, बीजेपी प्रवक्ता ने पीएम से की मांग - हरियाणा समाचार

देश में बीजेपी की बंपर जीत के साथ ही राम मंदिर का मुद्दा एक बार फिर उठने लगा है. सोहना के राजपूत समाज ने अब सरकार के सामने राम मंदिर बनवाने की मांग रखी है.

राम मंदिर
author img

By

Published : May 27, 2019, 1:14 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्रामः सोहना में एक कार्यक्रम के दौरान राम मंदिर बनाने की मांग फिर से उठी. इस मौके पर सरकार से मांग की गई कि राम मंदिर राम की जन्मभूमि पर ही बनाया जाना चाहिए.

बीजेपी नेता ने की पीएम से मांग

समारोह में मौजूद बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता सूरजपाल अम्मू ने कहा कि वो राम वंशज हैं और वो चाहते हैं कि मंदिर राम जन्म भूमि पर ही बनाया जाए. इस दौरान उन्होंने नवनियुक्त सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी इसकी मांग की है. यहीं उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वो खुद राम मंदिर बनाएंगे.

नई दिल्ली/गुरुग्रामः सोहना में एक कार्यक्रम के दौरान राम मंदिर बनाने की मांग फिर से उठी. इस मौके पर सरकार से मांग की गई कि राम मंदिर राम की जन्मभूमि पर ही बनाया जाना चाहिए.

बीजेपी नेता ने की पीएम से मांग

समारोह में मौजूद बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता सूरजपाल अम्मू ने कहा कि वो राम वंशज हैं और वो चाहते हैं कि मंदिर राम जन्म भूमि पर ही बनाया जाए. इस दौरान उन्होंने नवनियुक्त सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी इसकी मांग की है. यहीं उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वो खुद राम मंदिर बनाएंगे.




---------- Forwarded message ---------
From: BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>
Date: Sun 26 May, 2019, 17:07
Subject: सोहना:-स्क्रिप्ट & फ़ाइल राम के वंशजो ने उठाई राम मंदिर बनाने की मांग
To: BHUPINDER KUMAR JISHTU <bhupinderkumar@etvbharat.com>




---------- Forwarded message ---------
From: satish.sachnews <satish.sachnews@gmail.com>
Date: Sun 26 May, 2019
Subject: सोहना:-स्क्रिप्ट & फ़ाइल राम के वंशजो ने उठाई राम मंदिर बनाने की मांग
To: Haryana Video <hrnvideo@punjabkesari.net.in>, Hariyana Text <haryanatext@punjabkesari.net.in>, BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>, harnews <harnews@gmail.com>



Download link 
https://wetransfer.com/downloads/cc89856bbc98d218c5cefe1312c46dd520190526095754/d7b58a2a0a71877fbbad7d82f3e25a0820190526095754/3c67b9
5 files 
2605_sohna rajput smaj sneh smmelan_1.wmv 
2605_sohna rajput smaj sneh smmelan_ex cabinet minister mp govt.mp4 
2605_sohna rajput smaj sneh smmelan_BYTE BHUPENDER CHAUHAN.wmv 
2605_sohna rajput smaj sneh smmelan_2.wmv 
2605_sohna rajput smaj sneh smmelan_BYTE SURAJ PAL AMMU.wmv 

राम के वंशजो ने उठाई राम मंदिर बनाने की मांग 
राजपूत स्नेह मिलन समारोह में राम मंदिर बनाने की सरकार से की मांग
मिलन समारोह में कहा मंदिर राम जन्म स्थान पर ही बनेगा
विधान सभा मे भी होगा लोकसभा की तरह सूपड़ा साफ
एंकर...सोहना में आयोजित राजपूत स्नेह मिलन समारोह में राम के वंशजों ने राम मंदिर बनाने की मांग को उठाया ..इस मौके पर उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि राम मंदिर राम की जन्मभूमि पर ही बनाया जाना चाहिए इस मौके पर बीजेपी के जिला अध्यक्ष ने कहा कि लोकसभा चुनावों की तरह हरियाणा में होने वाले विधानसभा में सभी की सभी सीटों पर बीजेपी अपना विजय पताका फेहराएगी.. सोहना के एक निजी होटल में मां आशावरी सेवा समिति के तत्वाधान राजपूत स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिस मिलन समारोह में राजस्थान, उत्तर प्रदेश ,मध्य प्रदेश, हरियाणा से पहुचे राजपूत समाज के मौजिज लोगो ने भाग लिया वही इस कार्यक्रम में समाज के होनहार युवाओं को भी सम्मानित किया गया.….
वीओ.....इस मौके पर बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि वह राम वंशज हैं वो कृतज्ञ है की मंदिर राम जन्म भूमि पर ही बनना चाहिए.. उन्होंने नवनियुक्त सरकार से अपील की व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मांग की कि उन्हें उम्मीद है ..इस कार्यकाल में राम मंदिर जरूर बनेगा ..उन्होंने इस दौरान कहा कि सुप्रीम कोर्ट का निर्णय कुछ भी हो लेकिन रामलला का मंदिर हर हाल में वही पर बनेगा..... 
बाइट:- सूरजपाल अम्मू प्रदेश प्रवक्ता बीजेपी।
वीओ..इस मौके पर मध्य प्रदेश के पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा  कि राजपूत देश को शक्तिशाली बनाने में अहम योगदान देते रहे हैं ..इस समाज में अनदेखी  की बात नहीं है वह स्वयं इतने सशक्त हैं कि खुद को ऊंचाइयों तक ले जा सकते हैं ..उन्होंने युवाओं से अपील की कि वह खेती के साथ व्यापार खेती के साथ व्यापार बिजनेस में हाथ आजमाएं इससे उनकी ताकत दुगनी होगी l
बाइट:- पूर्व केंद्रीय मंत्री विजेंद्र सिंह।
वीओ...इस मौके पर गुरुग्राम बीजेपी के जिला अध्यक्ष ने कहा कि हर समाज अपने बुजुर्ग में सम्मानित लोगों को महापुरुषों को जिंदा रखने की कोशिश करता है ..वही जो समाज में कुरीतियों  होती हैं उनका निवारण भी करता है सारे काम सरकार ही नहीं करती बल्कि समाज का भी अहम दायित्व होता है कि वो समाज की कुरीतियों को दूर करें..उन्होंने इस मौके पर कहा कि हरियाणा में बीजेपी को लोकसभा में जिस तरह प्रचंड बहुमत मिला है उसी तरह आने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी की सरकार को प्रचंड बहुमत मिलेगा.... 
बाइट:भूपेंद्र सिंह चौहान जिला अध्य्क्ष बीजेपी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.