नई दिल्ली/गुरुग्राम: कोरोना मरीज के परिजनों ने पुष्पांजलि अस्पताल के बाहर जाम लगाकर प्रदर्शन किया. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन संक्रमित मरीजों को कहीं और ले जाने के लिए कह रहा है. जिसके विरोध में परिजनों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया.
यह भी पढ़ेंः-देर रात दो बार हुई गंगा राम अस्पताल में ऑक्सीजन की सप्लाई, 544 मरीजों का चल रहा इलाज
परिजनों का आरोप है कि पुष्पांजलि अस्पताल प्रबंधन ने ऑक्सीजन ना होने का हवाला देकर संक्रमित मरीजों को कहीं और ले जाने को कहा था. जिससे नाराज परिजनों ने पहले तो अस्पताल के सामने प्रदर्शन किया फिर निगम कमिश्नर की कोठी पर पहुंच कर रोष जताया.
अस्पताल प्रशासन की तरफ से इस बारे में अभी कोई बयान सामने नहीं आया है. ऑफ कैमरा अस्तपाल प्रशासन की तरफ से इतना जरूर कहा गया कि अस्तपाल में ऑक्सीजन की कोई दिक्कत नहीं है. उनके पास पर्याप्त साधन मौजूद हैं.