नई दिल्ली/पलवल: सनातन धर्म मंदिर दशहरा कमेटी द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन किया गया. इस मौके पर प्रभात फेरी के सदस्यों ने भजनों से समा बांध दिया. इस सत्संग में शामिल लोगों ने सत्संग का भरपूर आनंद लिया. दशहरा कमेटी द्वारा भी पिछले सत्तर वर्षो से प्रभात फेरी का आयोजन जा रहा है.
मान्यता है कि कार्तिक महीने में माता तुलसी की पूजा करने से भक्तों की मनोकामना पूरी होती है. इसी महीने में तुलसी विवाह का आयोजन भी किया जाता है. कहा जाता है कि तुलसी विवाह करने से पुण्य फल की प्राप्ति होती है. तुलसी विवाह से घर में सुख-समृद्धि आती है और इस महीने में श्रद्धालु प्रभात फेरी यानी रोजाना सुबह किसी न किसी भक्त के घर कीर्तन कर भजनों के साथ भक्ति में लीन हो जाते हैं.
दशहरा कमेटी के संयोजक बंसीधर मखीजा ने बताया कि शुक्रवार को बाली नगर निवासी बलदेव छाबड़ा के घर कमेटी के सदस्यों ने प्रभात फेरी का आयोजन किया है. उन्होंने बाताया कि वर्ष 1950 से दशहरा कमेटी द्वारा कार्तिक महीने में प्रभात फेरी और रावण दहन का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अब तीसरी पीढ़ी इस धार्मिक परंपरा से जुडी हुई है.
वहीं कोरोना वायरस को लेकर उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर त्योहारों पर असर पड़ा है जिसके चलते दशहरा कमेटी द्वारा इस वर्ष जिला प्रशासन की तरफ से जारी किए गए दिशा निर्देशानुसार त्योहार धूमधाम से नहीं मनाए जा रहें.
वहीं दशहरा कमेटी के सदस्य अर्जुन दास विरमानी ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कार्तिक माह के समापन पर 29 नवंबर को करीब 12 बजे पलवल से श्रद्धालुओं के साथ वृंदावन धाम की और रवाना होंगी. जिसमे सैंकड़ों श्रद्धालु पहुंचेगे और श्रद्धा के साथ परिक्रमा करते हुए कार्तिक महीने का समापन होगा. उन्होंने कहा कि पलवल दशहरा कमेटी की तरफ से वहां विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा.