नई दिल्ली/पलवल: जिले में लॉकडाउन के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए दुकानदारों ने कहा कि लॉकडाउन केवल दुकानदारों के लिए लगाया गया है. जबकि किसी अन्य के लिए लॉकडाउन का कोई प्रभाव नहीं है.
दुकानदारों का कहना है कि सड़कों पर भारी संख्या में वाहन चल रहे हैं. वाहन चालकों से यह तक नहीं पूछा जा रहा है कि आखिर वह कहां जा रहे हैं. सुबह से लेकर शाम तक सड़क वाहनों से भरी रहती है. लेकिन अगर दुकानदार दुकान खोले तो लॉकडाउन का उल्लंघन माना जाता है.
दुकानदारों का कहना है कि हमें भी अपने परिवार को पालना है. दुकान पर काम करने वाले कर्मचारियों का वेतन देना है. दुकान का किराया देना है.
ये भी पढ़ें: जानिए कौन है 'काला जठेड़ी गैंग' जो दिल्ली में तेजी से बढ़ा रहा वर्चस्व
जिला पुलिस कप्तान दीपक गहलावत ने कहा कि बाजार में इस तरह की शिकायतें मिल रही हैं कि दुकानदार पीछे से दुकान खोल कर सामान बेच रहे हैं. ऐसे दुकानदारों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: आपदा को बना दिया धंधा, ऐसी तो न थी दिल वालों की दिल्ली..!