नई दिल्ली/नूंह: लॉकडाउन की वजह से जिन लोगों को इलाज नहीं हो पा रहा था. उनकी परेशानियों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार से अपनी ओपीडी शुरू कर दी है. पहले काफी संख्या में लोग इलाज करने के लिए पहुंचे. स्वास्थ्य विभाग की ओर से इन मरीजों की जांच की गई, साथ ही उनको दवा भी दी गई. आने वाले समय में लोगों को जैसे ही इसकी जानकारी मिलेगी तो संख्या बढ़ेगी. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए सीएमओ वीरेंद्र सिंह यादव ने कहा कि...
अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा प्रांगण में टेंट लोगों का इलाज किया जा रहा है. इसके अलावा जिले में 21 रोडवेज की बसों में मोबाइल क्लीनिक चलाया जा रहा है. जो सर्वे करने के साथ-साथ लोगों की अन्य प्रकार की बीमारियों का इलाज करने का काम भी कर रही हैं. कई प्रकार के रोगों से संबंधित ओपीडी शुरू की गई है. जिनमें आंख, कान, नाक, गला, हड्डी, सामान्य महिला रोग आदि के स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स नियुक्त किए गए हैं.
सीएमओ ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से अब लोगों को अपने स्वास्थ्य की जांच कराने या इलाज कराने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी. आरडीटी किट से भी मोबाइल टीमें गांव-गांव जाकर जांच कर रही है ताकि कोरोना संक्रमित लोगों का पता लगाया जा सके. आरडीटी टिकट किट से सबसे पहले जांच करने की शुरुआत हरियाणा में नूंह जिले से हुई है. आरडीटी किट से 20 मिनट में नतीजे सामने आएंगे.