नई दिल्ली/नूंह: गौ हत्या के मामले में नामजद पिछले आठ सालों से पुलिस को चकमा दे रहा भगोड़ा अपराधी गुरुवार को पिनगवां पुलिस के शिकंजे में आ गया. पुलिस ने उसे गांव रिठठ से गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश करने की तैयार कर रही है.
जांच अधिकारी एसआई मलखान सिंह ने बताया कि आरोपी सरफू निवासी रिठठ के खिलाफ पुनहाना थाने में वर्ष 2008 में गोकशी का मुकदमा दर्ज हुआ था. जिसमें वह गिरफ्तार हो गया था ,लेकिन वर्ष 2012 से वह बेल जंप कर फरार हो गया. उसी समय से पुलिस को आरोपी की तलाश थी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने सूचना के आधार पर आरोपी सरफू को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पिछले आठ साल से फरार चल रहा था.