ETV Bharat / city

मोस्ट वांटेड गिरफ्तार: गौकशी के मामले में इनामी बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे - nuh most wanted criminal arrested

नूंह पुलिस ने गुरुवार को एक ऐसे बदमाश को गिरफ्तार किया है जिसके पीछे कई राज्यों की पुलिस कई समय से लगी हुई थी. पुलिस ने इनामी बदमाश मुन्ना को दबोच लिया है. ये बदमाश 12 साल बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा है.

nuh police arrested the most wanted cow smuggler
गौकशी के मामले में इनामी बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे
author img

By

Published : Jan 9, 2020, 11:41 PM IST

नई दिल्ली/नूंह: गौ तस्करी और गौ हत्या की दर्जनों वारदातों को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के सरगना 50 हजार के इनामी बदमाश को स्पेशल स्टाफ नूंह पुलिस की टीम ने रिपीटर नाका पहाड़ के पास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

गौकशी के मामले में इनामी बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे

सरगना मुन्ना के साथ उसका एक अन्य साथी शौकत भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बदमाशों से चोरी की बाइक के अलावा देशी तमंचा, दो जिंदा कारतूस व एक खोल बरामद किया है. बदमाश 12 साल बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा है.

इन जिलों में दे चुका है वारदात को अंजाम
डीएसपी वीरेंद्र सिंह (फिरोजपुर झिरका) ने बताया कि पकड़ा गया इनामी बदमाश मुन्ना पुत्र रफीक निवासी रेहना है. जिसके साथ शौकत पुत्र नवाब निवासी माहौन को भी गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि बदमाश ने हांसी, रोहतक, हिसार, भिवानी, झज्जर, दिल्ली और मेवात जैसे की इलाकों में गौतस्करी-गौहत्या की वारदातों को अंजाम दिया है.

पुलिस को चकमा देने में माहिर है मुन्ना बदमाश
डीएसपी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि बीते साल 2019 में द्वारका दिल्ली इलाके में गौतस्करी की वारदात को अंजाम दिया था, जिसमें दिल्ली पुलिस ने बदमाश पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. बता दें कि बदमाश मुन्ना पुलिस के लिए सिर दर्द बन चुका था. पुलिस पर एक दो बार नहीं बल्कि दर्जनों बार इस बदमाश ने फायरिंग की, लेकिन पुलिस को चकमा देकर ये बड़ी आसानी से निकल आता था.

पुलिस ने दबोचा मुन्ना बदमाश
नूंह पुलिस के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर गुरुवार को अरावली पर्वत स्थित रिपीटर पुलिस ने बदमाश को पकड़ने का जाल बिछाया, तो पुलिस को देखते ही मुन्ना ने फायरिंग कर दी. पुलिस की गाड़ी में गोली लगी. कुल मिलाकर पुलिस के जवान फायरिंग में बाल-बाल बच गए और पीछा करके मुन्ना व उसके साथी शौकत को दबोच लिया.

स्पेशल टीम में कौन-कौन शामिल?
इनामी बदमाश मुन्ना को गुरुवार को दबोचने वाली स्पेशल स्टाफ टीम में बलवीर एएसआई स्पेशल स्टाफ इंचार्ज, सतबीर, रविंदर, सुखचैन के अलावा होमगार्ड का जवान गिरवर शामिल था.

डीएसपी वीरेंद्र सिंह फिरोजपुर झिरका ने इनामी बदमाश और उसके साथी को दबोचने वाली टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि गौतस्करी-गौहत्या की वारदातों में शामिल सरगना के पकड़े जाने के बाद वारदातों में कमी आने से इंकार नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि पुलिस जल्दी ही गिरोह के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार करेगी.

नई दिल्ली/नूंह: गौ तस्करी और गौ हत्या की दर्जनों वारदातों को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के सरगना 50 हजार के इनामी बदमाश को स्पेशल स्टाफ नूंह पुलिस की टीम ने रिपीटर नाका पहाड़ के पास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

गौकशी के मामले में इनामी बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे

सरगना मुन्ना के साथ उसका एक अन्य साथी शौकत भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बदमाशों से चोरी की बाइक के अलावा देशी तमंचा, दो जिंदा कारतूस व एक खोल बरामद किया है. बदमाश 12 साल बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा है.

इन जिलों में दे चुका है वारदात को अंजाम
डीएसपी वीरेंद्र सिंह (फिरोजपुर झिरका) ने बताया कि पकड़ा गया इनामी बदमाश मुन्ना पुत्र रफीक निवासी रेहना है. जिसके साथ शौकत पुत्र नवाब निवासी माहौन को भी गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि बदमाश ने हांसी, रोहतक, हिसार, भिवानी, झज्जर, दिल्ली और मेवात जैसे की इलाकों में गौतस्करी-गौहत्या की वारदातों को अंजाम दिया है.

पुलिस को चकमा देने में माहिर है मुन्ना बदमाश
डीएसपी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि बीते साल 2019 में द्वारका दिल्ली इलाके में गौतस्करी की वारदात को अंजाम दिया था, जिसमें दिल्ली पुलिस ने बदमाश पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. बता दें कि बदमाश मुन्ना पुलिस के लिए सिर दर्द बन चुका था. पुलिस पर एक दो बार नहीं बल्कि दर्जनों बार इस बदमाश ने फायरिंग की, लेकिन पुलिस को चकमा देकर ये बड़ी आसानी से निकल आता था.

पुलिस ने दबोचा मुन्ना बदमाश
नूंह पुलिस के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर गुरुवार को अरावली पर्वत स्थित रिपीटर पुलिस ने बदमाश को पकड़ने का जाल बिछाया, तो पुलिस को देखते ही मुन्ना ने फायरिंग कर दी. पुलिस की गाड़ी में गोली लगी. कुल मिलाकर पुलिस के जवान फायरिंग में बाल-बाल बच गए और पीछा करके मुन्ना व उसके साथी शौकत को दबोच लिया.

स्पेशल टीम में कौन-कौन शामिल?
इनामी बदमाश मुन्ना को गुरुवार को दबोचने वाली स्पेशल स्टाफ टीम में बलवीर एएसआई स्पेशल स्टाफ इंचार्ज, सतबीर, रविंदर, सुखचैन के अलावा होमगार्ड का जवान गिरवर शामिल था.

डीएसपी वीरेंद्र सिंह फिरोजपुर झिरका ने इनामी बदमाश और उसके साथी को दबोचने वाली टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि गौतस्करी-गौहत्या की वारदातों में शामिल सरगना के पकड़े जाने के बाद वारदातों में कमी आने से इंकार नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि पुलिस जल्दी ही गिरोह के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार करेगी.

Intro:वाददाता नूह मेवात
स्टोरी :- गौतस्करी - गौहत्या मामलों में 50 हजार का इनामी बदमाश दबोचा
गौतस्करी - गौहत्या की दर्जनों वारदातों को अंजाम देने वाले अंतरराज्जीय गिरोह के सरगना 50 हजार के इनामी बदमाश को स्पेशल स्टाफ नूह पुलिस की टीम ने रिपीटर नाका पहाड़ के समीप से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । सरगना मुन्ना के साथ उसका एक अन्य साथी शौकत भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है । पुलिस ने बदमाशों से चोरी की बाइक के अलावा देसी तमंचा , दो जिंदा कारतूस व एक खोल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है । बदमाश 12 साल बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा है।Body:पत्रकारवार्ता के दौरान डीएसपी वीरेंद्र सिंह फिरोजपुर झिरका ने बताया कि पकड़ा गया इनामी बदमाश मुन्ना पुत्र रफीक निवासी रेहना है । जिसके साथ शौकत पुत्र नवाब निवासी माहौन को भी गिरफ्तार किया गया है । उन्होंने बताया कि बदमाश ने हांसी , रोहतक , हिसार , भिवानी , झज्जर , दिल्ली मेवात इत्यादि इलाकों में गौतस्करी - गौहत्या की वारदातों को अंजाम दिया है । इसके अलावा राजस्थान तथा पलवल जिले में भी बदमाश ने कुछ वारदातों को अंजाम दिया हो सकता है , जिनकी पुलिस गहनता से जांच कर रही है । पुलिस के मुताबिक बदमाश की उम्र करीब 35 वर्ष है । जिसने 15 - 20 साल पहले ही गौतस्करी - गौहत्या जैसे अपराध में कदम रखा था और पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी किया था , लेकिन पिछले 12 सालों में वह गुरुवार को पुलिस द्वारा पकड़ा गया है । डीएसपी विरेंद्र सिंह ने बताया कि बीते साल 2019 में द्वारका दिल्ली इलाके में गौतस्करी की वारदात को अंजाम दिया था , जिसमें दिल्ली पुलिस ने बदमाश पर 50 हजार रुपये का ऐलान घोषित किया था । स्पेशल स्टाफ पुलिस के मुताबिक पकड़े गए दोनों बदमाशों से जो बाइक मिली है , उसे भी बीते साल दिल्ली से ही चोरी किया था ।पुलिस पर गोली चलाने में उपरोक्त सरगना इनामी बदमाश मुन्ना माहिर है। हथियार जैसे इसके लिए खिलौना था और गौतस्करी करना इसका दाएं हाथ का खेल बन चुका था । पुलिस पर एक दो बार नहीं बल्कि दर्जनों बार इस बदमाश ने फायरिंग की , लेकिन पुलिस को चकमा देकर यह बड़ी आसानी से निकल आता था । डीएसपी विरेंद्र सिंह ने बताया कि गत 6 दिसंबर 2019 को झज्जर जिले के दुजाना थाना क्षेत्र में बदमाश ने गौतस्करी के दौरान पुलिस पर फायरिंग की थी । उसी दौरान जिस वाहन में गायों को लाया जा रहा था , वह पलट गया था और उस वाहन के नीचे सरगना का एक साथी दब गया था जिसका नाम अब्दुल है । उसे झज्जर पुलिस ने दबोच लिया था । नूह पुलिस के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर जैसे ही गुरुवार को अरावली पर्वत स्थित रिपीटर नाका नूह - तावडू मार्ग पर जैसे ही पुलिस ने बदमाश को पकड़ने का जाल बिछाया , तो पुलिस को देखते ही मुन्ना ने फायरिंग कर दी । पुलिस की गाड़ी में गोली लगी । कुल मिलाकर पुलिस के जवान फायरिंग में बाल - बाल बच गए और पीछा करके मुन्ना व उसके साथी शौकत को दबोच लिया । पुलिस विभाग को आशंका है कि करीब दो दशक से गौतस्करी - गौहत्या करने वाले इस सरगना व उसके साथियों ने हरियाणा , दिल्ली , राजस्थान राज्यों से गायों की तस्करी कर उनकी हत्या की है । पुलिस पकड़े गए बदमाश को रिमांड पर लेकर बहुत सी वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद कर रही है ।
कैसे देता था वारदात को अंजाम :- डीएसपी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि गौतस्करी की वारदात को अंजाम देने में माहिर मुन्ना हर समय हथियारों से लैस रहता था और उसके साथ उसके साथी भी होते थे । पुलिस को देखते ही यह तपाक से फायर करता था और अपने इरादे में कामयाब हो जाता था । डीएसपी ने बताया कि बंद ट्राला , खुले ट्रक , टाटा 407 , पिकअप इत्यादि वाहनों में यह गायों को दूरदराज इलाकों से भरकर लाता था और मेवात में लाकर गौहत्यारों को बेच देता था । डीएसपी ने बताया कि बड़े ट्राला में पुलिस को शक ना हो इसलिए गायों को अंदर रखा जाता था और खुले ट्राला में नीचे गायों को डाल दिया जाता था और उसके ऊपर चारा इत्यादि ढक दिया जाता था , ताकि पुलिस को शक ना हो । यही वजह रही कि यह लंबे समय तक कई जिलों व राज्यों की पुलिस को चकमा देता रहा । पुलिस विभाग ने गौतस्करी के सरगना इनामी बदमाश मुन्ना को गिरफ्तार करके बड़ी सफलता प्राप्त कर ली है । गौतस्करी - गौहत्या की घटनाओं से जिन जिलों - राज्यों की पुलिस की नींद हराम हो गई थी । अब उनको राहत की सांस लेने का मौका मिल सकता है ।मुख्य सरगना मुन्ना व उसका एक साथी शौकत पुलिस के शिकंजे में है । डीएसपी फिरोजपुर झिरका ने बताया कि पुलिस बदमाश को रिमांड पर लेगी और जिन - जिन जिलों व राज्यों में बदमाश पर मुकदमे दर्ज हैं । वहां की राज्य की पुलिस को सूचना देगी । इसके अलावा बदमाश को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी ताकि इलाके में हुई गौतस्करी - गौहत्या की वारदातों का खुलासा हो सके । नूह पुलिस के मुताबिक मेवात जिले में मुन्ना पर करीब 6 मुकदमे दर्ज हैं , दो मुकदमे दिल्ली में दर्ज हैं , झज्जर , रोहतक , भिवानी इत्यादि जिलों में भी बदमाश पर केस दर्ज हैं । मुन्ना व उसके अन्य साथियों पर कितने जिलों व राज्यों में कितने मुकदमे दर्ज हैं इसका जांच के बाद ही पता चल पाएगा ।
टीम में कौन कौन शामिल :-
इनामी बदमाश मुन्ना को गुरुवार को दबोचने वाली स्पेशल स्टाफ टीम में बलवीर एएसआई स्पेशल स्टाफ इंचार्ज , सतबीर , रविंदर , सुखचैन के अलावा होमगार्ड का जवान गिरवर शामिल था । डीएसपी वीरेंद्र सिंह फिरोजपुर झिरका ने इनामी बदमाश व उसके साथी को दबोचने वाली टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि गौतस्करी - गौहत्या की वारदातों में शामिल सरगना के पकड़े जाने के बाद वारदातों में कमी आने से इंकार नहीं किया जा सकता । उन्होंने कहा कि पुलिस जल्दी ही गिरोह के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार करेगी ।Conclusion:बाइट :- वीरेंद्र सिंह डीएसपी फिरोजपुर झिरका
संवाददाता कासिम खान नूह मेवात
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.