ETV Bharat / city

नूंह जिला में कोरोना पॉजिटिव मरीज हर रोज हो रहे ठीक - कोरोना वायरस नूंह उदाहरण

अगर स्थिति समान्य रही तो नूंह अब कोरोना मुक्त होने वाला है. नूंह प्रशासन और स्वास्थ्य कर्मियों की मेहनत ने शानदार परिणाम दिया है. अबतक कुल 58 संक्रमित मरीजों में से 52 मरीज बिल्कुल ठीक हो चुके हैं और बाकी 6 मरीजों की स्थिति भी सुधर रही है.

nuh district becoming a example for corona hotspots by controling precution in spread of covid-19
नूंह कोरोना मरीजों में सुधार नूंह में ठीक हुए कोरोना मरीज कोरोना वायरस नूंह बना नजीर कोरोना वायरस नूंह उदाहरण नूंह न्यूज
author img

By

Published : May 2, 2020, 4:02 PM IST

नई दिल्ली/नूंह: दिल्ली निजामुद्दीन मरकज के जमातियों से फैले संक्रमण का नूंह में काफी प्रभाव रहा. प्रशासन की कोशिशों से नूंह में भारी तादात में जमातियों को पकड़ा. इनमें विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. शुरू के दस दिन लगातार मामले सामने आए. जिसके बाद ऐसा लगा कि अब नूंह कोरोना का केंद्र बन चुका है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की मेहनत ने नूंह के हालात बदल दिए.

  • report on how mewat area became a main center of corona postives in haryana
    नूंह का अल आफिया सिविल अस्पताल
" class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
report on how mewat area became a main center of corona postives in haryana
नूंह का अल आफिया सिविल अस्पताल
">
report on how mewat area became a main center of corona postives in haryana
नूंह का अल आफिया सिविल अस्पताल

नई दिल्ली/नूंह: दिल्ली निजामुद्दीन मरकज के जमातियों से फैले संक्रमण का नूंह में काफी प्रभाव रहा. प्रशासन की कोशिशों से नूंह में भारी तादात में जमातियों को पकड़ा. इनमें विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. शुरू के दस दिन लगातार मामले सामने आए. जिसके बाद ऐसा लगा कि अब नूंह कोरोना का केंद्र बन चुका है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की मेहनत ने नूंह के हालात बदल दिए.

  • report on how mewat area became a main center of corona postives in haryana
    नूंह का अल आफिया सिविल अस्पताल
" class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
report on how mewat area became a main center of corona postives in haryana
नूंह का अल आफिया सिविल अस्पताल
">
report on how mewat area became a main center of corona postives in haryana
नूंह का अल आफिया सिविल अस्पताल

नूंह में 3 अप्रैल को एक साथ तीन पॉजिटिव केस सामने आए थे. कोरोना से संबंध सामने आने के बाद नूंह प्रशासन की नींद उड़ गई. दिन रात एक कर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने तबलीगी जमात से जुड़े लोगों की पहचान की. सैकड़ों लोगों को जिनमें जमाती और महिलाएं भी शामिल थे, उन्हें आइसोलेट किया और उनके सैंपल लिए गए. रिपोर्ट में रोजाना 5 से 10 मरीज सामने आने लगे और 17 अप्रैल तक नूंह जिले में ही 57 कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए.

नूंह में 1205 लोग थे सर्विलांस पर

बता दें कि नूंह जिले में करीब 3363 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है, जिनमें से 537 लोगों का सर्विलांस पीरियड पूरा हो चुका है. अब सर्विलांस पर 2826 लोग रखे गए हैं. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 2440 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए पीजीआई रोहतक और गुरुग्राम के एक निजी लैब में भेजे हैं. ये मरीज मुख्य रूप से केरल, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका, इंडोनेशिया, थाईलैंड, जम्मू-कश्मीर, बिहार, यूपी, महाराष्ट्र, तमिलनाडू, आंध्र प्रदेश और मध्य प्रदेश के रहने वाले थे. सिविल अस्पताल से डॉक्टर्स ने लोगों की जांच के बाद मरीज को नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में भेजा.

इनमें से 2250 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है और 58 की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है. सीएमओ नूंह ने बताया कि जिले में 6 केस एक्टिव हैं, 52 मरीजों को अब तक मेडिकल कॉलेज से छुट्टी दे दी गई है. अभी भी 132 लोगों के सैम्पल की रिपोर्ट आना बकाया है. उन्होंने बताया कि मेडिकल कालेज तथा अल आफिया अस्पताल मंडीखेड़ा में कुल मिलाकर 6 लोग आइसोलेशन वार्ड में इस समय भर्ती हैं. स्वास्थ्य विभाग की गंभीरता और डॉक्टर्स की मेहनत से अच्छे परिणाम आने लगे और स्वस्थ हुए मरीजों का आंकड़ा सामने आने लगा.

सुविधाओं के अभाव में भी सही इलाज

नूंह में फिलहाल 4 शिक्षण संस्थानों को क्वारंटीन सेंटर बनाया गया है. करीब 150-200 संदिग्ध मरीजों को हर सेंटर में रखा गया. वहीं नूंह के 'समसुद्दीन रहना हॉस्टल' में 70 विदेशियों को रखा गया था. भविष्य में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने की आशंका से 4 और स्थानों को क्वारंटीन सेंटर बनाने के लिए चिन्हित किया है.

जानिए किस दिन नूंह से कितने मामले सामने आए और ठीक हुए.

  • 3 अप्रैल: एक साथ तीन पॉजिटिव केस सामने आए. तीनों मरीज जमाती थे, जो नूंह में धर्म प्रचार करने पहुंचे थे.
  • 4 अप्रैल: एक ट्रक ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव मिला, ये तबलीगी जमात से संबंध नहीं रखता था. ये महाराष्ट्र से ट्रक चला कर अपने पुन्हाना स्थित गांव में आया था.
  • 5 अप्रैल: 4 केस सामने आए. ये चारों तबलीगी जमात से संबंधित थे.
  • 6 अप्रैल: 6 केस सामने आए, ये सभी दिल्ली निजामुद्दीन के तबलीगी जमात मरकज से संबंधित थे.
  • 6 अप्रैल: 16 नए केस सामने आए, इनमें 2 केरल, 1 तमिलनाडु, 2 जम्मू कश्मीर, 2 महाराष्ट्र, 5 उत्तर प्रदेश, 4 बिहार के रहने वाले थे.
  • 7 अप्रैल: 7 नए पॉजिटिव केस आए. 7 तारीख तक कुल 37 लोग नूंह में पॉजिटिव थे, जिनमें केरल के 5, श्रीलंका के 6, दक्षिण अफ्रीका 1, इंडोनेशिया 1, थाईलैंड 1, जम्मू-कश्मीर 3, बिहार 5, यूपी 5 , महाराष्ट्र 2, तमिलनाडू 2, आंध्र प्रदेश 2, मध्य प्रदेश 1 और नूंह जिले के 3 शामिल थे.
  • 8 अप्रैल: 1 नया पॉजिटिव केस सामने आया. 8 अप्रैल तक 38 केस पॉजिटिव थे, जिनमें एक स्थानीय ड्राइवर था. ड्राइवर को छोड़ कर सभी तबलीगी जमात से संबंधित थे.
  • 11 अप्रैल: 6 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए. 11 अप्रैल तक कुल केस 44 हो गए थे.
  • 12 अप्रैल: 1 नया कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया.
  • 16 अप्रैल: 3 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए. ये सभी तबलीगी जमात मरकज से संबंधित जमातियों के कॉन्टेक्ट में आने की वजह से संक्रमित हुए थे.
  • 17 अप्रैल: 8 नए केस सामने आए. आठ नए केसों में बिछोर ,सिंगार, लाहाबास गांव में एक-एक केस और जाख, अखनाका गांव में दो-दो नए केस मिले हैं. इन 8 मरीजों में से 3 महिलाएं भी शामिल हैं.
  • 17 अप्रैल: तीन नए केस सामने आए. 4 कोरोना मरीज ठीक हुए. नूंह में 17 अप्रैल तक कुल मरीजों की संख्या 57 थी. वहीं ठीक हुए मरीजों को घटा कर कुछ एक्टिव केस 53 रह गए.
  • 19 अप्रैल: 4 मरीज हुए ठीक. 19 अप्रैल तक कुल एक्टिव केस 49 रह गई थी.
  • 20 अप्रैल: 17 मरीज हुए स्वस्थ. कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या 20 अप्रैल तक 32 रह गई थी. जो लोग ठीक हुए उनमें केरल, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, जम्मू-कश्मीर और तमिलनाडु के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
  • 21 अप्रैल: 4 मरीज ठीक हुए. 21 अप्रैल तक कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या 28 हुई. जिससे एक्टिव केसों की संख्या 57 से घटकर 29 हुई.
  • 24 अप्रैल: 9 मरीज स्वस्थ हो गए. कुल स्वस्थ मरीजों की संख्या 37 हो गई और एक्टिव केस 20 रह गए.
  • 25 अप्रैल: 3 मरीज हुए स्वस्थ, एक्टिव मरीज 17. देश के कई राज्यों के अलावा विदेश के कई लोगों को स्वस्थ होने के बाद नूंह समसुद्दीन हॉस्टल में रखा गया.
  • 27 अप्रैल: 3 मरीज हुए ठीक. कुल स्वस्थ मरीजों की संख्या पहुंची 43 सिर्फ 14 एक्टिव मरीज ही बचे.
  • 28 अप्रैल: 3 मरीज हुए ठीक. कुल स्वस्थ मरीजों की संख्या पहुंची 46. एक्टिव केसों की संख्या 11 रह गए हैं.
  • 29 अप्रैल: 1 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिला. 29 अप्रैल तक नूंह में कुल 58 कोरोना पॉजिटिव मामले हो चुके थे जिनमें से 46 ठीक हो गए थे. वहीं एक्टिव केस 12 हो चुकी थी.
  • 33 अप्रैल: 4 मरीज ठीक हुए. 30 अप्रैल को कुल 58 मामलों में से सिर्फ 6 एक्टिव केस ही बचे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.