ETV Bharat / city

राहत: बुधवार को नूंह से सामने नहीं आया एक भी नया कोरोना केस

नूंह जिले में शुरूआत में कोरोना का सबसे ज्यादा प्रकोप था लेकिन उसके बाद से लगातार हरियाणा का ये सबसे पिछड़ा जिला कोरोना के खिलाफ मजबूती से लड़ रहा है.

no new corona case found from nuh on wednesday
कोरोना केस
author img

By

Published : Jun 4, 2020, 8:54 AM IST

नई दिल्ली/नूंह: बुधवार को नूंह से कोरोना का कोई नया मरीज सामने नहीं आया है, जिसके बाद नूंह स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है. बता दें कि बीते रोज नूंह में पांच नए कोरोना केस मिले थे, जिनमें से तीन केस तावडू खंड के गांव से और दो केस नूंह खंड के अलग-अलग गांव से थे.

इनमें से दो मरीज नल्हड़ मेडिकल कॉलेज तो दो मरीज अल आफिया अस्पताल में भर्ती हैं. वहीं आठ मरीजों को होम क्वारंटीन किया गया है. इसके अलावा तावडू शहर का एक मरीज जो पारस अस्पताल गुरुग्राम में ऑपरेशन कराने गया था वो भी पॉजिटिव मिला है. वहीं भाजलाका गांव का एक मरीज तावडू शहर में ही रहता है, जो गुरुग्राम की एक कंपनी में काम करता है.

नोडल अधिकारी डॉ, अरविंद कुमार ने बताया कि भिरावटी गांव में जो कोरोना का मरीज मिला है उसके संपर्क में आए लोगों को ढूंढा जा रहा है. आपको बता दें कि नूंह जिले में करीब 6401लोगों को सर्विलांस पर रखा गया था, जिनमें से 3773 लोगों का सर्विलांस पीरियड पूरा भी हो चुका है. अब सर्विलांस पर 2628 लोग रखे गए हैं.

इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 5447 लोगों के सैंपल जांच के लिए पीजीआई रोहतक और गुरुग्राम की एक निजी लैब में भेजे हैं. जिनमें से 5256 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी और 78 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जबकि 66 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं.

नई दिल्ली/नूंह: बुधवार को नूंह से कोरोना का कोई नया मरीज सामने नहीं आया है, जिसके बाद नूंह स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है. बता दें कि बीते रोज नूंह में पांच नए कोरोना केस मिले थे, जिनमें से तीन केस तावडू खंड के गांव से और दो केस नूंह खंड के अलग-अलग गांव से थे.

इनमें से दो मरीज नल्हड़ मेडिकल कॉलेज तो दो मरीज अल आफिया अस्पताल में भर्ती हैं. वहीं आठ मरीजों को होम क्वारंटीन किया गया है. इसके अलावा तावडू शहर का एक मरीज जो पारस अस्पताल गुरुग्राम में ऑपरेशन कराने गया था वो भी पॉजिटिव मिला है. वहीं भाजलाका गांव का एक मरीज तावडू शहर में ही रहता है, जो गुरुग्राम की एक कंपनी में काम करता है.

नोडल अधिकारी डॉ, अरविंद कुमार ने बताया कि भिरावटी गांव में जो कोरोना का मरीज मिला है उसके संपर्क में आए लोगों को ढूंढा जा रहा है. आपको बता दें कि नूंह जिले में करीब 6401लोगों को सर्विलांस पर रखा गया था, जिनमें से 3773 लोगों का सर्विलांस पीरियड पूरा भी हो चुका है. अब सर्विलांस पर 2628 लोग रखे गए हैं.

इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 5447 लोगों के सैंपल जांच के लिए पीजीआई रोहतक और गुरुग्राम की एक निजी लैब में भेजे हैं. जिनमें से 5256 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी और 78 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जबकि 66 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.