नई दिल्ली/गुरुग्रामः रेड क्रोस की तरफ से अब एक नई मुहिम शुरू की गई है. कोरोना के चलते अब ड्राइविंग लाइसेंस की ट्रेनिंग ऑनलाइन दी जाएगी. पहले सर्टिफिकेट के लिए रेड क्रॉस से एक दिन की ट्रेनिंग लेना अनिवार्य था, लेकिन अब वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करके ही सर्टिफिकेट लिया जा सकेगा.
बता दें कि गुरुग्राम में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए रेड क्रॉस की तरफ से 1 दिन की ट्रेनिंग दी जाती थी, लेकिन कोरोना के चलते अब रेड क्रॉस सोसायटी की तरफ से ये निर्णय लिया गया है कि अब जो ट्रेनिंग ऑफलाइन रेड क्रॉस सेक्टर 15 पार्ट 2 में दी जाती थी उसे अब ऑनलाइन ही किया गया है.
www.haryanaredcross.in पर इस वेबसाइट पर जाकर कोई भी व्यक्ति अपना रजिस्ट्रेशन करा सकता है. इस योजना के तहत लोगों को बड़ा फायदा मिल रहा है. रेड क्रॉस की तरफ से ये निर्णय हरियाणा के राज्यपाल के नेतृत्व में हुई बैठक में लिया गया. रेड क्रॉस की तरफ से वेबसाइट पर जो भी रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं उस पर पूरी तरह से रेड क्रॉस के कर्मचारियों की तरफ से ध्यान भी रखा जा रहा है.