नई दिल्ली/नूंह: पुनहाना खंड की पंचायत समिति के चेयरमैन इरशाद हुसैन की कुर्सी बच गई. चेयरमैन के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव सोमवार को वोटिंग के दौरान गिर गया. इरशाद हुसैन अब चेयरमैन की कुर्सी पर बने रहेंगे.
अतिरिक्त उपायुक्त विक्रम सिंह की मौजुदगी में सीडीपीओ कार्यालय में वोटिंग की गई.
अविश्वास प्रस्ताव के दौरान एडीसी विक्रम सिंह के सम्मुख 24 सदस्य उपस्थित हुए. जिनमें से दो के वोट रद्द कर दिए गए. एक सदस्य का वोट अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में गिरा. जबकि 21 सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ वोटिंग की. इस दौरान छह पंचायत समिति सदस्य गैरहाजिर रहे.
इस संबंध में बीडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि वोटिंग के दौरान इरशाद हुसैन की कुर्सी बच गई है. अब वो अपने पद पर बने रहेंगे. उन्होंने बताया कि अविश्वास प्रस्ताव के विपक्ष में 24 में से 21 वोट गिरे. वहीं एक वोट प्रस्ताव के पक्ष में गिरा और एक वोट रद्द कर दिया गया.
बता दें कि पंचायत समिति के वाइस चेयरमैन समसुद्दीन अल्तमश ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि इरशाद हुसैन चेयरमैन की कुर्सी खतरे में है. उनके साथ पंचायत समिति के सदस्य नहीं हैं. अगर अविश्वास प्रस्ताव लाया जाए, तो उसकी कुर्सी गिर सकती है. उसी के आधार पर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने जिला उपायुक्त पंकज को डायरेक्शन दी. जिसके बाद 16 मार्च को जिला प्रशासन के अधिकारियों ने खंड कार्यालय पहुंचकर अविश्वास प्रस्ताव के लिए वोटिंग कराई. लेकिन विपक्षी सदस्यों को इसमें निराशा हाथ लगी.
इरशाद हुसैन ने कहा कि उनकी कुर्सी गिराने के लिए कुछ विरोधी लोग शाजिश रच रहे थे. उन शाजिश रचने वाले लोगों को कुछ नेताओं का समर्थन था. लेकिन लोगों ने उन्हें ही चेयरमैन पद के लिए चुना.