नई दिल्ली/नूंह: अनलॉक 1 के तहत 8 जून से राज्य में सभी धार्मिक स्थल खुलने जा रहे हैं. ऐसे में मुस्लिम बाहुल्य जिले नूंह की मस्जिदों में अभी से 8 जून की तैयारियां शुरू हो गई हैं. लोगों ने मस्जिदों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए गोल घेरे बना दिए हैं. मस्जिद में प्रवेश करने से पहले सैनिटाइजर लगाया जा रहा है. इसके अलावा लोगों के मुंह पर मास्क भी दिखाई पड़ रहे हैं.
जब इस बारे में धर्मगुरु के अलावा नमाज पढ़ने वाले लोगों से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि मेवात के लोगों ने लॉकडाउन के दौरान भी पूरी तरह नियमों का पालन किया. मस्जिदों में इक्का-दुक्का लोगों ने ही नमाज पढ़ी. अधिकतर लोगों ने घरों में रोजे रखे, इबादत की ओर नमाज पढ़ी इसी तरह आगे भी लॉकडाउन के नियमों का पालन पूरी तरह से किया जाएगा. क्योंकि सरकार के साथ-साथ मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस का पालन करने की नसीहत दी है.
'नियमों का होगा पालन'
सरकार ने शर्तों के साथ धार्मिक स्थल खोलने की छूट दी है. धार्मिक स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. मास्क लगाना अनिवार्य होगा. सैनिटाइजर आदि की व्यवस्था होनी चाहिए. मस्जिद के इमान ने कहा वो सरकार की गाइडलाइंस का पूरी तरह से पालन करेंगे.
मस्जिदों में आने वाली 8 तारीख को थोड़ी सी रौनक जरूर देखने को मिलेगी. लोगों ने सरकार के धार्मिक स्थल खोलने की प्रशंसा करते हुए कहा कि जो सरकार ने गाइडलाइंस जारी की हैं उनका इबादत करते समय पूरी तरह से पालन किया जाएगा.