नई दिल्ली/गुरुग्राम: ताऊ देवी लाल स्टेडियम में आज 71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने झंडा फहराकर प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. इस मौके पर मूलचंद शर्मा को गुरूग्राम पुलिस और एनसीसी की टुकड़ियों ने सलामी दी.
शहीदों के परिजनों को किया गया सम्मानित
इसके अलावा शहीदों के परिजनों से मिलकर कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने उन्हें सम्मानित किया और गुरुग्राम की जनता को सम्बोधित करते हुए सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी.
वहीं इस मौके पर मूलचंद चंद शर्मा ने जेएमडीए की 25 बसों को भी हरी झंडी दिखाई. ये बसें गुरुग्राम में नए 5 रूटों चलेंगी. मूलचंद शर्मा ने कहा कि ट्रांसपोर्ट की दिक्कतों को कम किया जाएगा, जिससे लोगों को सुविधा मिलेगी.
इन कार्यक्रमों ने बांधा समां
समारोह में राजकीय विद्यालय सेक्टर-4/7 और राजकीय विद्यालय अर्जुन नगर के विद्यार्थियों द्वारा गुजराती नृत्य प्रस्तुत किया गया. इस प्रस्तुति के माध्यम से विद्यार्थियों ने गुजरात की पृष्ठभूमि पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए.
इसी प्रकार, राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा तेलंगाना व हरियाणा की संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किया. वहीं गुरुनानक स्कूल, वैदिक कन्या, एसडी गर्ल्स स्कूल, माडूमल स्कूल जैकमपुरा के विद्यार्थियों द्वारा संयुक्त रूप से भंगड़े की प्रस्तुति दी गई.
मूलचंद शर्मा की विपक्ष को नसीहत
मूलचंद शर्मा ने इस मौके पर प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई तो दी. इसके साथ-साथ विपक्ष को नसीहत भी दी कि वो बेवजह लोगों को गुमराह ना करें और उन्होंने कहा कि जिस तरह से सीएए पर विपक्ष सरकार पर आरोप लगा रहा है उसमें विपक्ष का मन तो ठीक है, लेकिन नीयत ठीक नहीं है.