ETV Bharat / city

गुरुग्राम में कोरोना जांच के लिए शुरू की गई मोबाइल सैंपल कलेक्शन लैब - gurugram mobile sample collection lab

गुरुग्राम में कोविड-19 को लेकर सरकार द्वारा मोबाइल सैंपल कलेक्शन लैब शुरू की गई है. उपायुक्त अमित खत्री ने सैंपल कलेक्शन लैब को लघु सचिवालय से रवाना किया. ये मोबाइल सैंपल कलेक्शन लैब 1mg नामक कंपनी द्वारा उपलब्ध कराई गई है.

Mobile sample collection lab
मोबाइल सैंपल कलेक्शन लैब
author img

By

Published : Apr 25, 2020, 8:31 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: कोविड-19 को लेकर गुरुग्राम जिले को अब एक मोबाइल सैंपल कलेक्शन लैब मिल गई है. जो सरकार द्वारा अधिकृत वीटीएम किट से कोविड-19 के संदिग्ध व्यक्तियों के नाक और गले के स्वैब के सैंपल लेकर गुरुग्राम के नागरिक अस्पताल में देगी.

इसमें दूरी बनाकर वैन के अंदर बैठकर प्रशिक्षित कर्मी द्वारा वैन के बाहर खड़े व्यक्तियों के नाक और गले के स्वैब का सैंपल लिया जाएगा. इस वैन में दोनों तरफ साइडों में दो-दो बड़े दस्ताने रूपी हाथ वाहन निकाले गए हैं. जिनमें हाथ डालकर वैन में बैठा प्रशिक्षित कर्मी बिना संपर्क में आए बाहर खड़े व्यक्ति का सैंपल ले सकता है.

पहले दिन इससे लघु सचिवालय में सैंपल लिए गए. सिविल सर्जन डॉक्टर जेएस पूनिया की मानें तो इस मोबाइल सैंपल कलेक्शन लैब में गवर्नमेंट अप्रूव्ड वायरस ट्रांसमिशन मेटेरियल यानी वीटीएम किट से सैंपल लिए जाएंगे.

ये मोबाइल सैंपल कलेक्शन लैब लगभग 100 से 150 व्यक्तियों के सैंपल लेकर सरकारी अस्पताल में देगी. निजी कंपनी 1एमजी द्वारा गुरुग्राम प्रशासन को नि:शुल्क सैंपल कलेक्शन वैन दी गई है. इस सुविधा से कोरोना संक्रमण के संदिग्ध मरीजों की पहचान करने में आसानी होगी और उनका इलाज भी जल्द हो पाएगा.

नई दिल्ली/गुरुग्राम: कोविड-19 को लेकर गुरुग्राम जिले को अब एक मोबाइल सैंपल कलेक्शन लैब मिल गई है. जो सरकार द्वारा अधिकृत वीटीएम किट से कोविड-19 के संदिग्ध व्यक्तियों के नाक और गले के स्वैब के सैंपल लेकर गुरुग्राम के नागरिक अस्पताल में देगी.

इसमें दूरी बनाकर वैन के अंदर बैठकर प्रशिक्षित कर्मी द्वारा वैन के बाहर खड़े व्यक्तियों के नाक और गले के स्वैब का सैंपल लिया जाएगा. इस वैन में दोनों तरफ साइडों में दो-दो बड़े दस्ताने रूपी हाथ वाहन निकाले गए हैं. जिनमें हाथ डालकर वैन में बैठा प्रशिक्षित कर्मी बिना संपर्क में आए बाहर खड़े व्यक्ति का सैंपल ले सकता है.

पहले दिन इससे लघु सचिवालय में सैंपल लिए गए. सिविल सर्जन डॉक्टर जेएस पूनिया की मानें तो इस मोबाइल सैंपल कलेक्शन लैब में गवर्नमेंट अप्रूव्ड वायरस ट्रांसमिशन मेटेरियल यानी वीटीएम किट से सैंपल लिए जाएंगे.

ये मोबाइल सैंपल कलेक्शन लैब लगभग 100 से 150 व्यक्तियों के सैंपल लेकर सरकारी अस्पताल में देगी. निजी कंपनी 1एमजी द्वारा गुरुग्राम प्रशासन को नि:शुल्क सैंपल कलेक्शन वैन दी गई है. इस सुविधा से कोरोना संक्रमण के संदिग्ध मरीजों की पहचान करने में आसानी होगी और उनका इलाज भी जल्द हो पाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.