ETV Bharat / city

गुरुग्राम: निजी कंपनी ने बनाया 70 बेड का अस्थाई अस्पताल, कम लक्षण वाले कोरोना मरीजों का होगा इलाज - मेनकाइंड फार्मा कंपनी कोरोना अस्पताल

कोरोना की दूसरी लहर में गुरुग्राम में स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई हैं. ऐसे में अब निजी कंपनियां आगे आई है. गुरुग्राम में मेनकाइंड फार्मा कंपनी ने 70 बेड का अस्थायी अस्पताल बनाया है.

mankind-pharma-company-set-70-bed-temporary-hospital-for-corona-patients-in-gurugram
बेड
author img

By

Published : May 5, 2021, 9:53 AM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: कोरोना की दूसरी लहर में मरीजों की संख्या दोगुनी तेजी से बढ़ रही है. जिसकी वजह से अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की किल्लत हो रही है. इसको देखते हुए अब कॉरपोरेट कंपनियों ने गुरुग्राम में 700 बेड का कोविड सेंटर बनाने का बीड़ा उठाया है. ये कंपनियां अलग-अलग जगह कोविड सेंटर स्थापित कर रही है.

कम लक्षण वाले कोरोना मरीजों का होगा इलाज

गुरुग्राम में मेनकाइंड फार्मा कंपनी ने 70 बेड का अस्थायी अस्पताल एक होटल में बनाया है. जहां कम लक्षण वाले मरीज अपना इलाज ले सकेंगे. दरअसल गुरुग्राम में बढ़ते कोरोना के मामलों ने स्वास्थ्य सेवाओं पर दबाव बेहद बढ़ा दिया है. जिला प्रशासन के लाख दावों और तैयारियों के बावजूद गुरुग्राम के अधिकतर अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए बेड नहीं मिल रहे हैं.

ऐसे में जिला प्रशासन ने निजी कंपनियों से सहयोग मांगा था और अब मैनकाइंड फार्मा कंपनी ने गुरुग्राम में 70 बेड का आइसोलेशन सेंटर बनाकर तैयार कर दिया है. इस सेंटर में ऑक्सीजन के साथ साथ इको मशीन और तमाम तरह के मेडिकल उपकरण की व्यवस्था की गई है. साथ ही मरीजों की निगरानी के लिए 3 डॉक्टर 24 घंटे यहां उपलब्ध रहेंगे.

मरीजों के खाने-पीने की भी पूरी व्यवस्था यहां पर की गई है ताकि मरीजों को किसी तरह की कोई दिक्कत ना आए. गुरुग्राम में कंपनी द्वारा की गई इस पहल को बहुत सरहाया जा रहा है. उम्मीद की जा रही है कि इस पहल के बाद कई और कंपनियां भी आएंगी और जल्द से जल्द आइसोलेशन सेंटर बना लोगों की मदद में जुटेंगी.

नई दिल्ली/गुरुग्राम: कोरोना की दूसरी लहर में मरीजों की संख्या दोगुनी तेजी से बढ़ रही है. जिसकी वजह से अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की किल्लत हो रही है. इसको देखते हुए अब कॉरपोरेट कंपनियों ने गुरुग्राम में 700 बेड का कोविड सेंटर बनाने का बीड़ा उठाया है. ये कंपनियां अलग-अलग जगह कोविड सेंटर स्थापित कर रही है.

कम लक्षण वाले कोरोना मरीजों का होगा इलाज

गुरुग्राम में मेनकाइंड फार्मा कंपनी ने 70 बेड का अस्थायी अस्पताल एक होटल में बनाया है. जहां कम लक्षण वाले मरीज अपना इलाज ले सकेंगे. दरअसल गुरुग्राम में बढ़ते कोरोना के मामलों ने स्वास्थ्य सेवाओं पर दबाव बेहद बढ़ा दिया है. जिला प्रशासन के लाख दावों और तैयारियों के बावजूद गुरुग्राम के अधिकतर अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए बेड नहीं मिल रहे हैं.

ऐसे में जिला प्रशासन ने निजी कंपनियों से सहयोग मांगा था और अब मैनकाइंड फार्मा कंपनी ने गुरुग्राम में 70 बेड का आइसोलेशन सेंटर बनाकर तैयार कर दिया है. इस सेंटर में ऑक्सीजन के साथ साथ इको मशीन और तमाम तरह के मेडिकल उपकरण की व्यवस्था की गई है. साथ ही मरीजों की निगरानी के लिए 3 डॉक्टर 24 घंटे यहां उपलब्ध रहेंगे.

मरीजों के खाने-पीने की भी पूरी व्यवस्था यहां पर की गई है ताकि मरीजों को किसी तरह की कोई दिक्कत ना आए. गुरुग्राम में कंपनी द्वारा की गई इस पहल को बहुत सरहाया जा रहा है. उम्मीद की जा रही है कि इस पहल के बाद कई और कंपनियां भी आएंगी और जल्द से जल्द आइसोलेशन सेंटर बना लोगों की मदद में जुटेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.