नई दिल्ली/गुरूग्राम: महिला का आरोप है कि तीन साल से इंश्योरेंस एजेंट उसे बदनाम करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रेप कर रहा था. अब आखिरकार महिला ने तंग आकर अपनी आपबीती अपने पति को बताई जिसके बाद सेक्टर-9ए थाना में आरोपी नवीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई.
पुलिस को दी शिकायत में महिला ने कहा कि साल 2016 में इंश्योरेंस एजेंट नवीन उसके घर आया था उस समय महिला घर में अकेली थी. महिला को अकेला पाकर आरोपी ने उसके साथ रेप किया. फिर धमकी दी कि इस बारे में किसी को बताया तो बदनाम कर दूंगा.
बदनामी के डर से महिला ने किसी को कुछ नहीं बताया लेकिन कुछ दिन बाद ही आरोपी उसे ब्लैकमेल करने लगा. इसके बाद तो उसने कई बार रेप किया. बदनामी के डर से महिला ये सहती रही और अब आखिरकार महिला ने तंग आकर आपबीती अपने पति को बता दी.
गुरुवार को पीड़िता को बाजार जाने पर आरोपी रास्ते में मिल गया. रास्ते में ही आरोपी ने महिला ने अश्लील हरकतें करनी शुरू कर दी. विरोध जताने पर आरोपी ने पीड़िता को थप्पड़ मार दिया और जान से मारने की धमकी दी. फिलहाल गुरुग्राम पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. ऐसे में देखना होगा कि गुरुग्राम पुलिस आरोपी नवीन को कब तक गिरफ्तार कर पाती है.