नई दिल्ली/नूंह: प्रदेशभर में लॉकडाउन का असर देखने को मिल रहा है. वहीं नूंह में भी लॉकडाउन के आठवें दिन सड़कों पर सन्नाटा पसरा दिखाई दिया. साथ ही सीमित समय के लिए फल और राशन की दुकाने खोली गई.वहीं सड़क पर बेवजह घूमने वाले लोगों से सख्ती से निपटने के लिए हरियाणा पुलिस के जवानों ने जगह-जगह बैरिकेडिंग की हुई है.
नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका उपमंडल की सीमाएं राजस्थान से और फिरोजपुर झिरका- तिजारा के अलावा फिरोजपुर झिरका- रामगढ़, फिरोजपुर झिरका पहाड़ी भरतपुर इत्यादि के लिए तीन मुख्य रास्ते जाते हैं. इसके अलावा चौथा रास्ता राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की तरफ जाता है. आम दिनों में इन सड़कों पर लोगों की भीड़ दिखाई देती है. लेकिन लॉकडाउन के चलते सड़के सुनसान दिखाई दे रहीं हैं.
अंबेडकर चौक पर भी प्रतिदिन भीड़ भाड़ और जाम जैसा नजारा देखने को मिलता था. लेकिन लॉकडाउन के दौरान सड़कें पूरी तरह से सुनसान दिखाई दे रहीं हैं.लॉकडाउन के दौरान कुछ ही लोग घर से बाहर निकल रहें हैं. बताया जा रहा है कि सड़कों पर केवल वो लोग दिखाई दे रहें हैं जरूरी काम के चलते जिन्होंने जिला प्रशासन से अनुमति ली हुई है.कहा जा सकता है कि नूंह जिले में लॉकडाउन का असर देखने को मिल रहा है.
लॉकडाउन के चलते एक तरफ लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो दूसरी तरफ गरीब और प्रवासी मजदूरों की सहयता के लिए सामाजिक संस्थाएं सामने आ रहीं हैं.सामाजिक संस्थाएं, सरकार और प्रशासन के साथ मिलकर गरीब लोगों को भोजन और रहने की व्यवस्था करने में लगी हुईं हैं.महामारी के इस दौर में सामाजिक संस्थाओं की ओर से की जा रही सहायता काबिले तारिफ है.