ETV Bharat / city

हाफिज सईद की मदद करने वाले कश्मीरी कारोबारी का बंगला ED ने किया जब्त - ANI

ANI रिपोर्ट्स के मुताबिक साइबर सिटी में ईडी ने आतंकी हाफिज सईद के फाइनेंसर जहूर के करोड़ों के बंगले को जब्त किया है.

कश्मीरी कारोबारी जहूर का बंगला ईडी ने किया जब्त
author img

By

Published : Mar 12, 2019, 8:18 PM IST

Updated : Mar 12, 2019, 8:29 PM IST

गुरुग्राम: ANI रिपोर्ट्स के मुताबिक साइबर सिटी में ईडी ने आतंकी हाफिज सईद के फाइनेंसर जहूर के करोड़ों के बंगले को जब्त किया है.

कश्मीरी कारोबारी पर ईडी की नजर

कश्मीरी कारोबारी जहूर का बंगला ईडी ने किया जब्त

साइबर सिटी में कश्मीरी करोबारी जहूर अहमद शाह वटाली का विला ईडी ने जब्त किया है. ANI रिपोर्ट्स के मुताबिक ये विला हाफिज सईद के पैसों से खरीदा गया है और जहूर अहमद शाह वटाली आतंकी सईद के फाइनेंसर है. इस विला की कीमत एक करोड़ तीन लाख रुपए बताई जा रही है. ये कोई पहला मामला नहीं है, जब जहूर को आंतकी संगठनों की मदद में लिप्त पाया गया है. NIAने इससे पहले भी जहूर को आतंकी संगठनों के फंडिंग मामले में पकड़ा था.

FIF के पैसों से खरीदा गया करोड़ों का विला-सूत्र

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करोड़ों रुपए का ये विला सईद के संगठन FIF के पैसों से खरीदा गया था और ये पैसा संयुक्त अरब अमीरात से हवाला के जरिए आया था. ईडी ने फरवरी में FIF के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला भी दर्ज किया था.

NIA कर रही मामले की जांच

एनआईए ने आतंकियों को मदद देने के आरोप में 2017 में वटाली समेत 18 के खिलाफ मामला दर्ज किया था.एनआईए इस मामले की जांच कर रही है.

जहूर की करीब 24 संपत्तियां ईडी की रडार पर
ED हवाला कारोबारी जहूर वाटली की संपत्ती जब्त करने के बाद उसके आतंकी कनेक्शन और टेरर फंडिंग मामले मेंजल्द ही बड़ी कार्रवाई करने वाली है. जहूर की करीब 24 संपत्तियां ED के रडार पर हैं और जल्द ही ईडी इसको भी जब्त करने वाली है. ये संपत्तियां दिल्ली, हरियाणा, यूपी में हैं और हिज्बुल मुजाहिदीन और हाफिज सईद के द्वारा की गईटेरर फंडिंगसे खरीदी गई हैं.

आतंकियों के साथ जहूर के गहरे संबंध
सूत्रों के मुताबिकहवाला कारोबारी जहूर काआतंकी संगठन लश्कर -ए-तैयबा के चीफ हाफ़िज़ सईद के साथ करीबी संबंध है. इतना ही नहीं हिजबुल मुजाहिदीन और आतंकी संगठन के चीफ सैयद सलाउद्दीन जैसे आतंकियों के साथ भी इसके संबंध हैं. इन आतंकियों के इशारे पर इसे फण्ड मुहैया कराया गयाथा.

गुरुग्राम: ANI रिपोर्ट्स के मुताबिक साइबर सिटी में ईडी ने आतंकी हाफिज सईद के फाइनेंसर जहूर के करोड़ों के बंगले को जब्त किया है.

कश्मीरी कारोबारी पर ईडी की नजर

कश्मीरी कारोबारी जहूर का बंगला ईडी ने किया जब्त

साइबर सिटी में कश्मीरी करोबारी जहूर अहमद शाह वटाली का विला ईडी ने जब्त किया है. ANI रिपोर्ट्स के मुताबिक ये विला हाफिज सईद के पैसों से खरीदा गया है और जहूर अहमद शाह वटाली आतंकी सईद के फाइनेंसर है. इस विला की कीमत एक करोड़ तीन लाख रुपए बताई जा रही है. ये कोई पहला मामला नहीं है, जब जहूर को आंतकी संगठनों की मदद में लिप्त पाया गया है. NIAने इससे पहले भी जहूर को आतंकी संगठनों के फंडिंग मामले में पकड़ा था.

FIF के पैसों से खरीदा गया करोड़ों का विला-सूत्र

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करोड़ों रुपए का ये विला सईद के संगठन FIF के पैसों से खरीदा गया था और ये पैसा संयुक्त अरब अमीरात से हवाला के जरिए आया था. ईडी ने फरवरी में FIF के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला भी दर्ज किया था.

NIA कर रही मामले की जांच

एनआईए ने आतंकियों को मदद देने के आरोप में 2017 में वटाली समेत 18 के खिलाफ मामला दर्ज किया था.एनआईए इस मामले की जांच कर रही है.

जहूर की करीब 24 संपत्तियां ईडी की रडार पर
ED हवाला कारोबारी जहूर वाटली की संपत्ती जब्त करने के बाद उसके आतंकी कनेक्शन और टेरर फंडिंग मामले मेंजल्द ही बड़ी कार्रवाई करने वाली है. जहूर की करीब 24 संपत्तियां ED के रडार पर हैं और जल्द ही ईडी इसको भी जब्त करने वाली है. ये संपत्तियां दिल्ली, हरियाणा, यूपी में हैं और हिज्बुल मुजाहिदीन और हाफिज सईद के द्वारा की गईटेरर फंडिंगसे खरीदी गई हैं.

आतंकियों के साथ जहूर के गहरे संबंध
सूत्रों के मुताबिकहवाला कारोबारी जहूर काआतंकी संगठन लश्कर -ए-तैयबा के चीफ हाफ़िज़ सईद के साथ करीबी संबंध है. इतना ही नहीं हिजबुल मुजाहिदीन और आतंकी संगठन के चीफ सैयद सलाउद्दीन जैसे आतंकियों के साथ भी इसके संबंध हैं. इन आतंकियों के इशारे पर इसे फण्ड मुहैया कराया गयाथा.

Intro:Body:

गुरुग्राम् ब्रेकिंग-



ED हवाला कारोबारी जहूर वाटली की गुरुग्राम की संपत्ती अटेच करने के बाद उसके आतंकी कनेक्शन और टेरर फंडिंग मामले में  जल्द ही बड़ी कार्रवाई करने वाली है जहूर की करीब 24 सम्पतिया ED के रडार पर है और उनको ED अटेच करने वाली है ये संपत्तियां दिल्ली , हरियाणा ,यूपी में हैं ये संपत्तियां हिज्बुल मुजाहिदीन और हाफिज सईद के द्वारा की गई  टेरर फंडिंग  से खरीदी गए थी सूत्रों के मुताबिक  हवाला कारोबारी जहूर का  का आतंकी संगठन लश्कर -ए-तैयबा के चीफ हाफ़िज़ सईद के साथ करीबी संबंध है साथ ही हिजबुल मुजाहिदीन आतंकी संगठन के चीफ सैयद सलाउद्दीन जैसे आतंकियों के साथ भी इसके संबंध है इन आतंकियों के इशारे पर इसे फण्ड मुहैया कराया गया  था


Conclusion:
Last Updated : Mar 12, 2019, 8:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.